Asus ROG Phone II Launched, Asus ka naya gamin phone launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में एक नया गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है. आसुस रोग फोन 2 को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है. इस फोन की बिक्री 30 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इस फोन के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए हैं.
नई दिल्ली. Asus ROG Phone II Launched: ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने भारत में एक शानदार गेमिंग मोबाइल फोन लॉन्च किया है. आसुस रोग फोन 2 (Asus ROG Phone II) के दो वेरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गए हैं. इसकी भारत में शुरुआती कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. आसुस रोग फोन 2 की सेल ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर 30 सितंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और मॉडल्स के बारे में विस्तृत जानकारी.
Asus ROG Phone II की भारत में कीमत और उपलब्धता-
आसुस रोग फोन 2 के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च हुए हैं. इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसका 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल 59,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. 30 सितंबर से इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
Asus ROG Phone II के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स-
आसुस रोग फोन 2 एक गेमिंग स्मार्टफोन है. इसे गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ इसमें पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है. Asus ROG Phone II में 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले लगी है. इसमें स्नैपड्रैगन का 855 प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा इसमें पावरफुल 6,000mAh की बैटरी लगी है और 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया दिया गया है.
आसुस रोग फोन 2 के कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप लगा है. जिसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.