ASUS ROG Launch: जो यूजर्स स्मार्टफोन गेम्स खेलने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें आसूस का ROG स्मार्टफोन बेहद पसंद आएगा. एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 12 और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही 4000 एमएचएच की बैटरी भी.
नई दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी आसूस ने अपना गेमिंग स्मार्टफोन गुरुवार को लॉन्च कर दिया. ASUS ROG स्मार्टफोन की पहली सेल 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 एसओसी प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपये है. नो कॉस्ट ईएमआई (12 महीने) पर यह फोन 5,833 में खरीदा जा सकता है. गेमिंग स्मार्टफोन के जरिए यूजर्स को लुभाने की आसूस की यह पहली कोशिश है, जो ASUS ROG सीरीज के गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप से प्रेरित है. इस स्मार्टफोन का लुक इतना शानदार है कि गेमिंग के दीवानों को बेहद पसंद आएगा.
क्या है फोन की खासियत: इस फोन में 6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 2160 x 1080p है. फोन 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है. ROG दुनिया का पहला एेसा स्मार्टफोन है, जिसका AMOLED डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में 2.1 यूएफएस टेक्नोलोजी इस्तेमाल की गई है, जिसका मतलब है कि एेप के खुलने का रेस्पॉन्स टाइम बहुत तेज होगा.
Asus ZenFone 5z की तरह ROG में 12 और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है. यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है. फोन में 4000MAH की बैटरी दी गई है, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बना देगी. फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी सी टाइप पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है. हेडफोन के लिए 3.5 मिमी जैक और बाकी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एक्स्ट्रा यूएसबी सी टाइप पोर्ट दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है.
Samsung Galaxy A9 Sale: चार कैमरे वाला फोन सैमसंग गैलेक्सी ए9 लॉन्च, samsung.com और अमेजन पर सेल
Whatsapp Tricks and Tips: फोन से कंप्यूटर में फाइल कैसे सेव करें?