Advertisement

e-Challan Scam: फोन में ये ऐप इंस्टॉल होते ही e-चालान के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं बन रहे शिकार?

फोन में ये ऐप इंस्टॉल होते ही e-चालान के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं बन रहे शिकार? As soon as this app is installed in the phone, people are being cheated in the name of e-challan, are you becoming a victim?

Advertisement
e-Challan Scam: फोन में ये ऐप इंस्टॉल होते ही e-चालान के नाम पर लोगों से हो रही ठगी, कहीं आप तो नहीं बन रहे शिकार?
  • July 22, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

e-Challan Scam: आज के समय में लोग बाइक और कार खरीदना चाहते हैं. कई बार उनकी गाड़ी ट्रैफिक नियम तोड़ती है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. नियम तोड़ने पर लोगों को उस गाड़ी का चालान भी कट जाता है. लेकिन साइबर जालसाज e-चालान का फायदा उठाकर लोगों को गुमराह कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. इसे लेकर एक बड़ा खुलासा भी हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वियतनाम स्थित साइबर ठगों का एक गिरोह ई-चालान के नाम पर भारतीय लोगों को ठग रहा है।

लोगों को ऐसे बना रहे धोखाधड़ी का शिकार

साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस फर्म ने खुलासा किया है कि वियतनाम स्थित साइबर अपराधी e-चालान के नाम पर भारतीय लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं. ये लोगों को लूटने के इरादे से चालान के फर्जी मैसेज भेज रहे हैं. ऐसे मैसेज में एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करते ही मैलिशियस ऐप यूजर के फोन में इंस्टॉल हो जाता है. पहले ये गैंग लोगों के फोन पर मैसेज भेजता है. ये मैसेज परिवहन सेवा की ओर से भेजे जाते हैं. इस मैसेज में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की जानकारी दी जाती है. इसके बाद आगे फाइन के बारे में भी बताया जाता है और नीचे एक लिंक दिया जाता है, उस लिंक के जरिए से यूजर अपना चालान जमा करा सके.

ऐप कैसे काम करना शुरू करता है?

जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है, फोन में Malicious App इंस्टॉल हो जाता है। इसके बाद ऐप काम करना शुरू कर देता है और अनुमति हासिल कर लेता है.फिर हैकर्स को फोन का एक्सेस मिल जाता है. इस मैलवेयर ने चार हजार से ज्यादा डिवाइस को निशाना बनाया है. वे फोन हैक कर मैसेज और अन्य जरूरी जानकारियां इकट्ठा कर लेते हैं. इसके बाद वे ई-कॉमर्स अकाउंट का एक्सेस भी ले लेते हैं. फिर बाद में हम उसी पैसे से गिफ्ट कार्ड खरीदते हैं और आगे इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में पैसे को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साइबर ग्रुप ने 16 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की है.

Also read….

Big Boss OTT 3: वीकेंड के वार में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू की हुई एंट्री, पत्रकार दीपक चौरसिया का हुआ पत्ता साफ़

 

Advertisement