Advertisement
  • होम
  • टेक
  • कुछ ऐसी होगी धरती पर Last Selfie? AI ने साझा की तस्वीरें

कुछ ऐसी होगी धरती पर Last Selfie? AI ने साझा की तस्वीरें

नई दिल्ली : कई लोगों ने कई माध्यमों से धरती पर इंसानों की उपस्थिति ना होने या ख़त्म होने को दिखाया है. जाहिर इसकी हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं. आपके भी मन में कभी सवाल आया होगा कि आखिर धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? AI DALL-E 2 ने इसके बारे में बताया […]

Advertisement
कुछ ऐसी होगी धरती पर Last Selfie? AI ने साझा की तस्वीरें
  • July 31, 2022 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कई लोगों ने कई माध्यमों से धरती पर इंसानों की उपस्थिति ना होने या ख़त्म होने को दिखाया है. जाहिर इसकी हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं. आपके भी मन में कभी सवाल आया होगा कि आखिर धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? AI DALL-E 2 ने इसके बारे में बताया है. बता दें, इस तकनीक का इस्तेमाल इमेज जनरेटर के लिए किया जाता है. इससे जो रिजल्ट आए हैं वह काफी ज्यादा अच्छे नहीं हैं.

कैसी होगी आखिरी तस्वीर?

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है. कई बार हम ऐसे सवालों के जवाब भी इस तकनीक से पता लगाने का प्रयास करते हैं जो इंसानों की कल्पना से भी अलग है. अब दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? सवाल का जवाब भी AI ने दिया है. दरअसल जब DALL-E के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को लास्ट सेल्फी क्रिएट करने के लिए कहा तो उसने इंसानों की आखिरी सेल्फी से जुड़ी कुछ तस्वीरें बना डाली. आइये आपको भी दिखाते हैं इस इमेज सीरीज को.

वायरल हो गईं तस्वीरें

इन तस्वीरों को Robot Overloards नाम के टिकटॉक अकाउंट से सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. शेयर करते ही ये तस्वीरें वायरल हो गईं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जो इमेज जनरेट किए थे उसमें पीछे चारों ओर तबाही है और इसी बीच लोग हाथ में मोबाइल पकड़े हुए हैं.

कैसे किया तैयार?

DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम से जब धरती की आखिरी सेल्फी जनरेट करने के लिए कहा गया तो उसने इन तस्वीरों को तैयार किया है. दरअसल उसका जो भी मानना था उसी के आधार पर सेल्फी तैयार करने को कहा गया था जो धरती पर आखिरी बार ली जाएगी. इस सिस्टम में गूगल के सर्वर से मिली जानकारी के आधार पर इमेज की एक सीरीज तैयार की.

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement