नई दिल्ली। इस आधुनिकता के दौर में तकनीकी विकास के चलते लोगों के काम बेहद आसान हुए हैं(Cyber Scam)। जिन कामों में पहले घंटो लगा करते थे वहीं अब वो काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि जहां किसी चीज़ का फायदा है वहीं उसका नुकसान भी है। इस डिजिटल […]
नई दिल्ली। इस आधुनिकता के दौर में तकनीकी विकास के चलते लोगों के काम बेहद आसान हुए हैं(Cyber Scam)। जिन कामों में पहले घंटो लगा करते थे वहीं अब वो काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि जहां किसी चीज़ का फायदा है वहीं उसका नुकसान भी है। इस डिजिटल युग में ऑनलाइन स्कैमिंग (Online Scam) काफी बढ़ चुकी है।
ऑनलाइन लेनदेन और डिजिटल संचार में आई जहां लोगों की सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं साइबर अपराध की संख्या भी काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में आप इस ऑनलाइन स्कैम का रिपोर्ट भी कर सकते हैं। आप एक सरकारी पोर्टल के जरिए ये रिपोर्ट कर सकते हैं।
आज के समय में होने वाले ऑनलाइन और साइबर अपराधों(Cyber Scam) से बचने के लिए कई तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। अगर किसी के साथ ऑनलाइन स्कैम होता है, तो उसे इसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए। इसके लिए आप सीधे पुलिस स्टेशन जा सकते हैं या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी जा सकते है। ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए बनाया गया है।
दरअसल, ये एक सरकारी प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद लोगों के साथ होने वाले Online Scam और साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है। इस पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम से संबधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ये पोर्टल चौबीसों घंटे काम करता है। साथ ही यहां सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (1930) भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें- फिर से होगी Nokia सिरीज़ की वापसी! इन 17 फोन की वजह से लगाए जा रहे कयास