Advertisement

क्या आप भी हैं Cyber Scam से परेशान, तो ऐसे करें ऑनलाइन रिपोर्ट

नई दिल्ली। इस आधुनिकता के दौर में तकनीकी विकास के चलते लोगों के काम बेहद आसान हुए हैं(Cyber Scam)। जिन कामों में पहले घंटो लगा करते थे वहीं अब वो काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि जहां किसी चीज़ का फायदा है वहीं उसका नुकसान भी है। इस डिजिटल […]

Advertisement
क्या आप भी हैं Cyber Scam से परेशान, तो ऐसे करें ऑनलाइन रिपोर्ट
  • February 11, 2024 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। इस आधुनिकता के दौर में तकनीकी विकास के चलते लोगों के काम बेहद आसान हुए हैं(Cyber Scam)। जिन कामों में पहले घंटो लगा करते थे वहीं अब वो काम चंद मिनटों में हो जाते हैं। लेकिन कहते हैं न कि जहां किसी चीज़ का फायदा है वहीं उसका नुकसान भी है। इस डिजिटल युग में ऑनलाइन स्कैमिंग (Online Scam) काफी बढ़ चुकी है।

ऑनलाइन लेनदेन और डिजिटल संचार में आई जहां लोगों की सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं साइबर अपराध की संख्या भी काफी बढ़ चुकी है। ऐसे में आप इस ऑनलाइन स्कैम का रिपोर्ट भी कर सकते हैं। आप एक सरकारी पोर्टल के जरिए ये रिपोर्ट कर सकते हैं।

जरूरी है रिपोर्ट करना

आज के समय में होने वाले ऑनलाइन और साइबर अपराधों(Cyber Scam) से बचने के लिए कई तरह के जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं। अगर किसी के साथ ऑनलाइन स्कैम होता है, तो उसे इसकी शिकायत जरूर करनी चाहिए। इसके लिए आप सीधे पुलिस स्टेशन जा सकते हैं या राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी जा सकते है। ये एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो कि साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए बनाया गया है।

जानिए क्या है National Cyber Crime Reporting Portal?

दरअसल, ये एक सरकारी प्लेटफॉर्म है जिसका मकसद लोगों के साथ होने वाले Online Scam और साइबर अपराधों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है। इस पर किसी भी तरह के साइबर क्राइम से संबधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। ये पोर्टल चौबीसों घंटे काम करता है। साथ ही यहां सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर (1930) भी उपलब्ध है।

ऐसे करें रिपोर्ट

  • इसके लिए किसी भी ब्राउजर में https://cybercrime.gov.in साइट को ओपन करें।
  • अब होम पेज पर ‘File a complaint’ ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • यहां Terms and conditions को एक्सेप्ट कर लें।
  • ऐसा करने पर यहां आपको Report other cybercrime दिखेगा, उसपर टैप करें।
  • अब Citizen login वाले ऑप्शन में मांगी गई डिटेल्स (मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल) भर दें।
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे फिल कर के दिए गए कैप्चा को फिल कर दें।
  • अब नेक्स्ट पेज पर साइबर अपराध के बारे में पूरी जानकारी दें, जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं।
  • यहां आपको जनरल जानकारी, पीड़ित जानकारी, साइबर अपराध जानकारी और फिर प्रीव्यू देखना होगा।
    यहां सबमिट करने का ऑप्शन नजर आएगा।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, जहां आप फोटो, स्क्रीनशॉट्स या अन्य एविडेंस के तौर पर दे सकते हैं।
  • अब इसे सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेंशन मैसेज आ जाएगा। जिसमें कंप्लेंट आईडी और अन्य डिटेल्स होंगी।

ये भी पढ़ें- फिर से होगी Nokia सिरीज़ की वापसी! इन 17 फोन की वजह से लगाए जा रहे कयास

Advertisement