क्या आप भी चला रहें हैं 4G फोन? तुरंत खरीद लें 5G स्मार्टफोन, जानिए क्यों?

नई दिल्ली: भारत में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां अपनी 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में लगी हैं, क्योंकि ये सर्विस आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करेगी. 5G सर्विस आने के साथ ही भारतीय बाजार में 5G स्मार्टफोन्स भी लॉन्च होने लगे हैं. हालांकि ऐसे में कई सारे लोगों का मानना है कि ये स्मार्टफोन्स नॉर्मल 4G स्मार्टफोन्स की तरह ही काम करेंगे, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो हम यंहा बताने वाले हैं कि आखिर 5G स्मार्टफोन्स किस तरह से बेहतर हैं.

ये है 5G स्मार्टफोन्स की खासियत

5G स्मार्टफोन्स आपको हाई स्पीड में डाउनलोडिंग ऑफर करते हैं. बताते चलें, 10Mb/s से 50Mb/s से काफी तेज है जो आमतौर पर 4G नेटवर्क आपको प्रोवाइड कराते हैं.

इतना ही नहीं आपको बता दें कि 5G स्मार्टफोन आपको हाई डेटा ट्रांसफर की स्पीड देते हैं, इस इंटरनेट से आप वो सभी काम कर पाएंगे जो आप 4G स्मार्टफोन से नहीं कर पाते थे.

इसके साथ ही आप बिना किसी बफरिंग के आपके 5G स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 4K और यहां तक कि 8K वीडियो की स्ट्रीमिंग कर सकते हैं.

4G स्मार्टफोन में आपको कई बार कॉल ड्रॉप की समस्या देखने को मिलती होगी लेकिन 5G नेटवर्क के साथ आपको ये समस्या नहीं होगी और आपको इसे एक्सपीरियंस करने में काफी मजा आएगा.

ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो 4G फोन्स में कॉल करने के दौरान कई बार आवाज़ खराब हो जाती थी लेकिन बता दें, 5G फोन में आपके साथ ऐसी कोई भी समस्या नहीं आने वाली है.

अगर बात करें कीमत की तो 4G फोन की तुलना में 5G फोन की कीमत भी काफी किफायती रखी गई है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

4g connectivity5G connectivity5G connectivity comparison5G connectivity features5G connectivity importance5G connectivity in india5G connectivity in indian market5G connectivity specs5G connectivity use5G smartphone in Indiabest 5G connectivitybest smartphoneindian market 5G connectivityuses of 5G connectivity
विज्ञापन