नई दिल्ली। बताया जा रहा है कि भारत में 2027 तक एप्पल का प्रोडक्शन 50 % तक बढ़ने की उम्मीद है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में बताया गया है कि पिछले वर्ष भारत में बने आईफोन की कीमत और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ये है कि एप्पल ने भारत में अपनी स्मार्टफोन उत्पादन करने का एक बड़ा फैसला लिया है। iPhone निर्माता एप्पल की कंपनी भारत में अपनी पहले फैक्ट्री का सेटअप रखने जा रही है जो भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में एक बहुत बड़ा कदम है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि वह भारत में एप्पल के प्रोडक्शन को लेकर पूरी तरह से तैयार है। जानकारी के अनुसार पहला रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स जो कि एक कमर्शियल एरिया है, वहां 18 अप्रैल को खुलेगा। जिसके बाद 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एक रिटेल स्टोर खोला जायेगा। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल के इन नए रिटेल स्टोर का उद्घाटन करने के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook ) भारत आ सकते है।
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भारत की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारत को मार्केट का प्रमुख केंद्र मानते हैं साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि भारत को लेकर वह बहुत ही ज्यादा आशावान हैं। आपको बता दें कि अगर टिम कुक रिटेल स्टोर करने भारत आते है तो यह सात साल बाद उनकी भारत यात्रा होगी।
आजकल एप्पल उत्पादन में चीन को अपनी प्राथमिक भूमिका खोने का खतरा है क्योंकि चीन दुनिया भर में सबसे बड़ा एप्पल उत्पादक है। यह समस्या कुछ वजहों से है। एक वजह यह है कि चीन में कुछ क्षेत्रों में मौसमी बदलावों के कारण एप्पल उत्पादन में कमी हुई है। दूसरी वजह यह है कि एप्पल का ध्यान अब भारत के ऊपर ज्यादा केंद्रित है। एक वजह यह भी है कि अधिकतर चीनी किसान अब अन्य उत्पादों पर फोकस कर रहे हैं, जो उन्हें एक अधिक लाभदायक व्यवसाय लगता है।
भारत में बढ़ने वाला है एप्पल का प्रोडक्शन, चीन के ऊपर थी प्रधानता
Whatsapp लाएगा नया फीचर, किसी और के मैसेज देखने पर तुरंत होगा डिलीट
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…