September 19, 2024
  • होम
  • Apple TV यूजर्स को मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?

Apple TV यूजर्स को मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : July 16, 2024, 1:41 pm IST

नई दिल्ली: टेक दिग्गज Apple ने अपना नया TVOS 18 बीटा जारी कर दिया है. कंपनी ने इसे एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया था. अभी के लिए, यह TVOS 18 बीटा गैर-डेवलपर्स के लिए जारी किया गया है, वे TVOS 18 की विशेषताओं के साथ-साथ TVOS 18 बीटा डाउनलोड करने का तरीका भी जानते हैं।

TVOS 18 बीटा डाउनलोड करें

TVOS 18 बीटा डाउनलोड करने का तरीका है. सबसे पहले एप्पल टीवी सेटिंग्स में जाएं. उसके बाद सेटिंग्स ऐप खोले फिर सिस्टम सेक्शन चुनें. इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट चुनें. पब्लिक बीटा अपडेट विकल्प पर टॉगल करें. इसके बाद ध्यानपूर्वक एप्पल पब्लिक बीटा वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना न भूलें. इस तरह आपका TVOS 18 बीटा डाउनलोड हो जाएगा।

ये लेटेस्ट फीचर्स

कंपनी ने tvOS 18 में Insight का फीचर भी दिया है. इसकी मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा. इनसाइट फीचर में यूजर्स जो भी कंटेंट देख रहे हैं उसकी जानकारी उन्हें मिल जाएगी. इसमें आपको एक्टर्स के बारे में जानकारी, फिल्म की शूटिंग कहां हुई और भी कई दिलचस्प बातें बताई जाएंगी. tvOS18 में एन्हांस डायलॉग फंक्शन को अपडेट किया गया है. इसमें वोकल क्लैरिटी पर ज्यादा फोकस दिया गया है. टीवीओएस 18 टीवी स्पीकर, एयरपॉड्स और ब्लूटूथ हेडफ़ोन के साथ काम करता है. इसके साथ ही इस अपडेट में लाइव कैप्शन फंक्शन भी दिया गया है।

Also read…

आप की आमदनी कम है, तब भी रिटर्न करें दाखिल, वीजा मिलने में होगी आसानी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन