Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple Products in 2024: न्यू ईयर 2024 में Apple लॉन्च कर सकता है ये 5 धांसू प्रोडक्ट्स

Apple Products in 2024: न्यू ईयर 2024 में Apple लॉन्च कर सकता है ये 5 धांसू प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली। Apple कंपनी आने वाले नए साल में कई नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार सकता है। नया साल आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में ये चर्चा जोरों पर है कि Apple अपने किन प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारने जा रहा है। आइए जानते हैं Apple के उन प्रोडक्ट्स के […]

Advertisement
products of Apple
  • December 27, 2023 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। Apple कंपनी आने वाले नए साल में कई नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार सकता है। नया साल आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में ये चर्चा जोरों पर है कि Apple अपने किन प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतारने जा रहा है। आइए जानते हैं Apple के उन प्रोडक्ट्स के बारे में जो 2024 में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Apple Vision Pro

देखा जाए तो Apple के लिए साल का पहला लॉन्च मिक्स रियलिटी हेडसेट हो सकता है। इसे 2024 के जनवरी या फरवरी में Apple यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। हाल ही में Apple ने सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को एक ईमेल भेजकर अपने ऐप्स का परीक्षण करने और प्रतिक्रिया देने के लिए Apple को सॉफ्टवेयर भेजकर मिक्स रियलिटी हेडसेट के लिए “तैयार होने” को कहा है।

Apple GPT

इसके अलावा Apple ने अपने ChatGPT प्रतिद्वंद्वी जनरेटिव AI पेशकश के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है। ऐसे में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट के अनुसार Apple अपने स्वयं के AI मॉडल, Apple GPT को Ajax नामक एक नए ढांचे पर केंद्रीय फोकस के साथ बनाने की प्रक्रिया में था। फ्रेमवर्क में कई प्रकार की क्षमताओं की पेशकश करने की क्षमता है, ChatGPT इनमें से एक है। ChatGPT को अनौपचारिक रूप से “Apple GPT” कहा जाता है।

Apple Watch Series 10

Apple ने इसी साल 2023 के जून माह में वंडरलस्ट इवेंट में अपने दो नए स्मार्टवॉच- Apple Watch Series 9 और Watch Ultra का अनावरण किया था। रिपोर्टों के अनुसार 2024 में Apple Watch का एक विशेष संस्करण जारी हो सकता है जो कि Apple Watch X या Apple Watch Series 10 है।

नए iPads

बता दें कि ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया कि Apple मार्च 2024 में अपने iPad Air, iPad Pro और MacBook Air रेंज को अपडेट कर सकता है। इसमें कहा गया है कि Apple मार्च लॉन्च इवेंट में नए iPad सीरीज़ के साथ iPadOS 17.4 भी लॉन्च करेगा, जबकि macOS 14.3 अपडेट जनवरी या फरवरी में लॉन्च हो सकता है।

AirPods 4

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक Apple, AirPods सीरीज़ के नए संस्करण को लॉन्च करने की तैयारी में है। आने वाले साल 2024 में नए AirPods छोटे स्टेम, रिडिजाइन किए गए केस, बिल्ट-इन स्पीकर और एक USB-C पोर्ट के साथ मार्केट में उपल्बध हो सकते हैं।

 

Advertisement