टेक

एयरटेल और जियो की वेबसाइट पर iPhone XS and XS Max की प्री-बुकिंग शुरू, एेसे घर लाएं नया आईफोन

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की सेल भारत में 28 सितंबर से शुरू होगी.  लेकिन आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स के सभी वैरिएंट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट्स पर आईफोन के प्री-अॉर्डर्स लेने भी शुरू कर दिए हैं. लेकिन फोन की प्री-बुकिंग के लिए आपको फुल पेमेंट करनी होगी. हालांकि इसमें ईएमआई अॉप्शन भी उपलब्ध हैं. प्री बुकिंग अॉर्डर की आखिरी तारीख 27 सितंबर है.

क्या हैं खासियतें: iPhone XS and XS Max 64जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में उपबल्ध हैं. दोनों फोन में ड्यूल सिम स्लॉट हैं. हालांकि एक फिजिकल सिम स्लॉट है और दूसरा स्लॉट ई-सिम को सपोर्ट करेगा. एप्पल ई-सिम के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट इस साल के अंत में जारी करेगा. ध्यान रहे कि ई-सिम भारत में सिर्फ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ही अॉफर कर रहे हैं.

iPhone XS Max 64GB की कीमत 1,09,900 रुपये है, जबकि 256 जीबी वैरिएंट आपको 1,24,900 रुपये में मिलेगा. 512जीबी के अॉप्शन के लिए आपको 1,44,900 रुपये देने होंगे. दूसरी ओर iPhone XS के 64जीबी वैरिएंट की कीमत 99,000, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,14,900 और 1,34,900 रुपये है. एक्सिस बैंक और सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर भारती एयरटेल 12 से 24 महीने की ईएमआई पर 5 प्रतिशत कैश बैक अॉफर कर रहा है.

एयरटेल और जियो की साइट पर एेसे करें iPhone XS and XS Max की प्री-बुकिंग:

-Jio.com और Airtel.com की साइट पर जाएं.
-जो मॉडल खरीदना है (iPhone XS/XS Max) उसे सिलेक्ट करें.
-पिन कोड डालें.
-चेक आउट करें.
-अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें.
-पेमेंट अॉप्शन चुनें और भुगतान कर दें.
-आपको प्री-अॉर्डर का कन्फर्मेशन ई-मेल या एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

गौरतलब है कि iPhone XS and XS Max देखने में एक जैसे हैं, लेकिन iPhone XS में जहां 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं iPhone XS Max की स्क्रीन 6.5 इंच की है. दोनों फोन का हार्डवेयर एक जैसा है. दोनों फोन में 12MP +12MP (वाइड+टेलीफोटो) का कैमरा है और सेल्फी के लिए 7MP का लेंस दिया गया है. दोनों की मॉडल लेटेस्ट A12 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं.Apple iPhone XS में 3,174 एमएएच की बैटरी दी गई है, वहीं iPhone XS and iPhone XR 2,658 और 2,942 एमएएच की बैटरियों से लैस हैं.

एयरटेल प्रीपेड धमाका: फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ एयरटेल ने शुरु किए ये पांच प्लान

आइडिया वोडाफोन का मर्जर होते ही 2500 कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

किस उम्र के बाद होती हैं जेरियाट्रिक बीमारियां, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी थे इसी बीमारी से ग्रसित

उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…

21 minutes ago

भाई मनमोहन को आखिरी बार नहीं देख पाएंगी बहन गोविंद कौर, कोलकाता में फूट-फूटकर रो रहीं, देखें वीडियो

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…

26 minutes ago

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के घर हुई ED की रेड, जानें कैसे फंसे ?

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…

51 minutes ago

पाकिस्तान के खिलाफ मोदी से ज्यादा सख्त थे मनमोहन सिंह, PM रहते कभी नहीं किया ये काम

डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…

1 hour ago

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, पाकिस्तानी जहाज से 250 किलो RDX और सैकड़ों AK-47 पहुंची बांग्लादेश

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…

1 hour ago

मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी का रहस्य बेहद रोचक, जानकार होगी हैरानी

पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…

2 hours ago