Advertisement
  • होम
  • टेक
  • एयरटेल और जियो की वेबसाइट पर iPhone XS and XS Max की प्री-बुकिंग शुरू, एेसे घर लाएं नया आईफोन

एयरटेल और जियो की वेबसाइट पर iPhone XS and XS Max की प्री-बुकिंग शुरू, एेसे घर लाएं नया आईफोन

iPhone XS and XS Max Pre-booking: आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की बिक्री यूं तो भारत में 28 सितंबर से शुरू होगी. लेकिन दोनों आईफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिलहाल यह अॉफर सिर्फ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है. जानिए कैसे कर सकते हैं नए आईफोन की प्री-बुकिंग.

Advertisement
apple iphone xs, iphone xs max, apple iphone xs specs, Apple iPhone Xs price, apple iphone xs oreorder, Apple iPhone Xs Max price, apple iphone xs jio, apple iphone xs airtel, apple, gadgets news, india news
  • September 21, 2018 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स की सेल भारत में 28 सितंबर से शुरू होगी.  लेकिन आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स के सभी वैरिएंट्स की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. भारतीय एयरटेल और रिलायंस जियो ने अपनी वेबसाइट्स पर आईफोन के प्री-अॉर्डर्स लेने भी शुरू कर दिए हैं. लेकिन फोन की प्री-बुकिंग के लिए आपको फुल पेमेंट करनी होगी. हालांकि इसमें ईएमआई अॉप्शन भी उपलब्ध हैं. प्री बुकिंग अॉर्डर की आखिरी तारीख 27 सितंबर है.

क्या हैं खासियतें: iPhone XS and XS Max 64जीबी, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज के वैरिएंट में उपबल्ध हैं. दोनों फोन में ड्यूल सिम स्लॉट हैं. हालांकि एक फिजिकल सिम स्लॉट है और दूसरा स्लॉट ई-सिम को सपोर्ट करेगा. एप्पल ई-सिम के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट इस साल के अंत में जारी करेगा. ध्यान रहे कि ई-सिम भारत में सिर्फ रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ही अॉफर कर रहे हैं.

iPhone XS Max 64GB की कीमत 1,09,900 रुपये है, जबकि 256 जीबी वैरिएंट आपको 1,24,900 रुपये में मिलेगा. 512जीबी के अॉप्शन के लिए आपको 1,44,900 रुपये देने होंगे. दूसरी ओर iPhone XS के 64जीबी वैरिएंट की कीमत 99,000, 256जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,14,900 और 1,34,900 रुपये है. एक्सिस बैंक और सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड्स पर भारती एयरटेल 12 से 24 महीने की ईएमआई पर 5 प्रतिशत कैश बैक अॉफर कर रहा है.

एयरटेल और जियो की साइट पर एेसे करें iPhone XS and XS Max की प्री-बुकिंग:

-Jio.com और Airtel.com की साइट पर जाएं.
-जो मॉडल खरीदना है (iPhone XS/XS Max) उसे सिलेक्ट करें.
-पिन कोड डालें.
-चेक आउट करें.
-अपनी निजी जानकारी जैसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें.
-पेमेंट अॉप्शन चुनें और भुगतान कर दें.
-आपको प्री-अॉर्डर का कन्फर्मेशन ई-मेल या एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

गौरतलब है कि iPhone XS and XS Max देखने में एक जैसे हैं, लेकिन iPhone XS में जहां 5.8 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, वहीं iPhone XS Max की स्क्रीन 6.5 इंच की है. दोनों फोन का हार्डवेयर एक जैसा है. दोनों फोन में 12MP +12MP (वाइड+टेलीफोटो) का कैमरा है और सेल्फी के लिए 7MP का लेंस दिया गया है. दोनों की मॉडल लेटेस्ट A12 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं.Apple iPhone XS में 3,174 एमएएच की बैटरी दी गई है, वहीं iPhone XS and iPhone XR 2,658 और 2,942 एमएएच की बैटरियों से लैस हैं.

एयरटेल प्रीपेड धमाका: फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ एयरटेल ने शुरु किए ये पांच प्लान

आइडिया वोडाफोन का मर्जर होते ही 2500 कर्मचारियों पर लटकी छंटनी की तलवार

 

Tags

Advertisement