Advertisement

iPhone में स्पाईवेयर के बाद अब कैमरा-रिकॉर्डिंग से लेकर सब कुछ हो रहा कंट्रोल

नई दिल्ली, अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो हो जाइए सर्तक! चूना लगा सकता है आपको ये खतरनाक ऐप. इस ऐप में छिपा है स्पाईवेयर (वायरस) यह ऑडियो रिकॉर्डिंग से लेकर ऑटोमैटिकली कॉल करने जैसे काम कर सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके कॉन्टैक्ट और टैक्स्ट मैसेज पढ़ने के अलावा कैमरे से फोटो […]

Advertisement
iPhone में स्पाईवेयर के बाद अब कैमरा-रिकॉर्डिंग से लेकर सब कुछ हो रहा कंट्रोल
  • July 3, 2022 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, अगर आप एक आईफोन यूजर हैं, तो हो जाइए सर्तक! चूना लगा सकता है आपको ये खतरनाक ऐप. इस ऐप में छिपा है स्पाईवेयर (वायरस) यह ऑडियो रिकॉर्डिंग से लेकर ऑटोमैटिकली कॉल करने जैसे काम कर सकता है। इतना ही नहीं, यह आपके कॉन्टैक्ट और टैक्स्ट मैसेज पढ़ने के अलावा कैमरे से फोटो भी ले सकता है।

गूगल के थ्रेट एनालिसिस ग्रुप (TAG) ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें इस स्पाईवेयर (वायरस) को Hermit नाम दिया है। इसे इटली की सॉफ्टवेयर कंपनी ने तैयार किया है। एक बार आईफोन में आ जाने के बाद यह आपके पुरे मोबाइल को कंट्रोल कर सकता है। गौर करने वाली बात है कि आईफोन ही नहीं , एंड्रॉइड डिवाइस के लिए नुकसान पहुंचा सकता है।

ऐप स्टोर के बाहर नहीं मिलेगा hermit

APP STORE और प्ले स्टोर से बाहर रहकर भी Hermit स्पाइवेयर साइडलोडिंग प्रक्रिया के जरिए फोन में एंट्री करता है। इस प्रक्रिया में, हैकर्स एक खतरनाक लिंक के साथ-साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं.

बता दें Apple कंपनी ने पहले ही इस स्पाइवेयर (वायरस) हमले को रोकने के लिए इससे जुड़े सभी सर्टिफिकेट्स को बैन कर दिया है, जिसका सीधा मतलब है कि इस Hermit स्पाइवेयर वाला ऐप अब ऐप्पल के ऐप स्टोर के बाहर उपलब्ध नहीं होगा।

यह आईफोन यूजर्स को पूरी तरह प्रोटेक्ट तो नहीं कर सकता, लेकिन खतरे को काफी कम जरूर कर देता है।

iPhone यूजर्स सुरक्षित रहने के लिए क्या कर सकते हैं?

iPhone यूजर्स सुरक्षित रहने के लिए ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें और ना किसी अज्ञात ऐप को इंस्टॉल न करें।

 

अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार

Advertisement