नई दिल्ली. मशहूर कंपनी एप्पल आज मध्यरात में iPhone X के तीन मॉडल iPhone XS, XS Max, XR लॉन्च करने जा रही है. ऐसे में खबर है कि इस बार कंपनी पिछले साल के मुकाबले कम दाम पर तीनों मॉडल बाजार में पेश करेगी. दरअसल पिछले साल कंपनी ने आईफोन X लॉन्च किया था जिसके 64 जीबी वेरियंट की कीमत अमेरिका में करीब 1 हजार डॉलर रखी गई थी और भारत में उसकी कीमत 95,390 रुपए थी. हालांकि उस दौरान डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कीमत 63.98 थी जो अब वर्तमान में करीब 72 रुपए है.
मीडियो रिपोर्ट्स की माने तो इस बार एप्पल अपने तीनों मॉडलों की कीमत पिछले साल की मुकाबले कम रखती हैं. बताया जा रहा है कि इस बार कंपनी iPhone XS की कीमत 1 हजार डॉलर की जगह 800-900 डॉलर के बीच रख सकती है. वहीं iPhone XS Max की कीमत 900 डॉलर से 1000 डॉलर के बीच हो सकती है. इसके साथ ही आईफोन XR की कीमत 600 डॉलर से 700 डॉलर के बीच हो सकती है.
गौरतलब है कि अगर एप्पल कंपनी तीनों मॉडल 600 डॉलर से 1000 डॉलर के बीच की कीमतों पर लॉन्च करता है तो भारत में इनकी कीमत 43,000 से 72,000 रुपए हो सकती है. हालांकि इस कीमत के साथ टैक्स के साथ-साथ दूसरे सभी कमीशनों को भी जोड़ा जाएगा जिसके प्रभाव से इन मॉडलों की कीमत में थोड़ा इजाफा हो सकता है. हालांकि अभी तक एप्पल कंपनी की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
Apple iPhone Launch Event 2018: iPhone XS समेत लॉन्च होंगे 3 नए आईफोन, इस तरह देखें लाइव कार्यक्रम
Apple 12 सितंबर को लॉन्च करेगा नए iPhones, यहां जाने क्या होगी कीमत और फीचर्स
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने…
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…