नई दिल्लीः अगर आप आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो जेबें थोड़ी और ढीली करने के लिए तैयार रहिए क्योंकि एप्पल ने फोनों के दाम बढ़ा दिए हैं. कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद आईफोन के दाम भी बढ़ गए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों पेश हुए बजट में मोदी सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसका असर आईफोन के दामों पर भी पड़ा है. कंपनी ने फोन के दाम 2.5 से 3 फीदसी तक बढ़ाए हैं.
तीन महीनों में यह दूसरी बार है जब आईफोन के दाम बढ़े हैं. सरकार के कस्टम ड्यूटी 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाने के बाद एप्पल ने भी फोने के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं. हालांकि कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद भी आईफोन ने एसई मॉडल के दाम नहीं बदले हैं. जहां 32GB के दाम 26,000 है तो वहीं 128GB के दाम 35,000 है जो कि पहले थे.
जबकि आईफोन के लेटेस्ट मॉडल आईफोन 8 64 GB के दाम 66,120 रुपये से बढ़कर 67,940 हो गए हैं तो वहीं 256GB मॉडल के दाम 79, 420 रुपये से बढ़कर 81,500 रुपये तक हो गया है. साथ ही एप्पल के आईफोन X 64GB के दाम 92,430 से बढ़कर 95,390 हो गया है तो वहीं 128GB मॉडल के दाम 1,05,720 रुपये से बढ़कर 1,09,930 रुपये हो गया है.फोन के साथ-साथ आईफोन घड़ियो के दाम भी बढ़े हैं. एप्पल की 3 सीरीज GPS की 38mm के दाम जहां 29,000 से बढ़कर 32,890 हो गए हैं तो वहीं 42mm के दाम भी दो हजार रुपये बढ़कर 34,410 रुपये हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट से मंगाया था iPhone-8, कंपनी ने भेजा बर्तन धोने का साबुन
Apple IPhone स्लो को लेकर कंपनी ने ग्राहकों से मांगी माफी, अब बैटरी रिप्लेसमेंट करेगी एप्पल
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…