Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple iPhone launch Event 2018 Highlights: iphone Xs, iphone Xs max और iphone Xr लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPhone launch Event 2018 Highlights: iphone Xs, iphone Xs max और iphone Xr लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPhone launch Event 2018 Highlights: मशहूर कंपनी एप्पल का कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में इवेंट शुरु हो चुका है. कंपनी के सीईओ टिम कुक ने एप्पल वॉच 4 को लॉन्च कर इस इवेंट की शुरुआत है. खबर है कि आज इवेंट में iPhone X के तीन नए मॉडल iphone xs, iphone xs max और iphone xr लॉन्च कर दिए हैं. iPhone XR Max के दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपए, iPhone XR की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54 हजार और iPhone XS के दाम 999 यानी करीब 72 हजार रुपए रखे गए हैं.

Advertisement
  • September 12, 2018 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में  एप्पल का इवेंट शुरु हो चुका है. एप्पल के सीईओ में स्टेज पर आकर सबसे पहले एप्पल स्मार्ट वॉच 4 लॉन्च की है. वहीं खबर है कि इस इवेंट में  iPhone X के तीन नए मॉडल iphone xs, iphone xs max और iphone xr लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने iPhone XR Max के दाम 1099 डॉलर यानी करीब 80 हजार रुपए, iPhone XR की कीमत 749 डॉलर यानी करीब 54 हजार और iPhone XS के दाम 999 यानी करीब 72 हजार रुपए रखे हैं. जबकि आईफोन 7 की कीमत 449 डॉलर यानी करीब 32 हजार रुपए और iPhone 8 की कीमत घटाकर 559 डॉलर यानी करीब 40 हजार रुपए कर दी गई है.

गौरतलब है कि एप्पल के इस इवेंट को लाइव देखने के लिए आप ऑफीशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं अथवा आप सीधा यहां Apple iPhone XS Max,iPhone XR Launch Event 2018 LIVE पर क्लिक कर लाइव देख सकते हैं. मैकबुक यूजर्स ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 10.2 या अपडेटिड वर्जन के साथ ही इस इवेंट को देख सकेंगे. इसके साथ ही विंडोज 10 और विंडोज 7 यूजर्स क्रोम या फायरफॉक्स ब्राउजर के जरिए लाइव देख सकेंगे.

Apple iPhone XS Max,iPhone XR Launch Event 2018 LIVE updates: 

 

Tags

Advertisement