नई दिल्ली. एप्पल बुधवार रात 10.30 बजे iPhone XS लॉन्च करने जा रहा है. उम्मीद है कि आज एप्पल कुल तीन फोन (iPhone XS, iPhone XS Plus, iPhone XC) लॉन्च कर सकता है. इनमे iPhone XS के अलावा iPhone XS Plus और iPhone XC शामिल हैं. iPhone XC बाकी दोनों फोन की तुलना में कुछ सस्ता है. एप्पल के नए हेडक्वार्टर स्टीव जॉब्स थिएटर में ये लॉन्च कार्यक्रम में होना है. इस दौरान watch series 4 और फेस आईडी के साथ iPad Pro भी लॉन्च हो सकता है.
इन तीन स्मार्टफोन्स में से iPhone XS के अलावा iPhone XS Plus की कीमत करीब 72 हजार रुपये हो सकती है. इनमें फेसआईडी मुख्य फीचर होगा, जिसके ज़रिए इन डिवाइसेस को अनलॉक किया जा सकेगा. बुधवार रात होने जा रहे इस ईवेंट को देखने के लिए आप एप्पल की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर सीधे Apple iPhone XS Max,iPhone XR Launch Event 2018 LIVE पर क्लिक कर इसे लाइव देख सकते हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) 10.2 या फिर इससे ज़्यादा के वर्ज़न होने पर ही मैक के यूजर इस कार्यक्रम को देख सकेंगे. इसके अलावा विंडोज 10 और विंडोज 7 के यूजर फायरफाक्स या क्रोम ब्राउजर के जरिए इसे लाइव देख सकेंगे.
लॉन्च होने जा रहे इन फोन्स (iPhone XS, iPhone XS Plus, iPhone XC) में हो सकते हैं ये फीचर्स-
-जहां iPhone XS में 5.8 इंच का एलईडी डिस्प्ले और iPhone XS+ में 6.5 इंच का एलईडी डिस्प्ले हो सकता है वहीं iPhone XC में 6.1 इंच का एलसीडी स्क्रीन हो सकता है.
-तीनों फोन में नॉच डिस्प्ले, फेसआईडी सपॉर्ट और ए12 प्रोसेसर होगा.
-तीनों फोन में 64 जीबी और 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट में होंगे. वहीं iPhone XS सीरीज 512 जीबी स्टोरेज वैरिएंट भी हो सकता है.
12 सितंबर को Apple कर सकता है iPhone Xs, XS Max, XC, स्मार्ट वॉच और भी कई प्रोडक्ट्स को लॉन्च
रिलायंस JIO 5 रुपये की कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट के साथ दे रहा 1 जीबी 4G फ्री डेटा, जानिए कैसे
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…