नई दिल्ली, अगर आप iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अब थोड़ी परेशानी हो सकती है. हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल iPhone और iPad पर पहले से ज्यादा ऐड दिखने की तैयारी कर रहा है, कम्पनी का ये ज्यादा प्रॉफिट कमाने का प्लान है. ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन के अनुसार ऐपल के ऐडवर्टाइजिंग प्लैटफॉर्म्स के वाइस प्रेसिडेंट टेरेसी कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं. टेरेसी ऐपल के रेवेन्यू को डबल डिजिट में पहुंचाने का टारगेट लेकर चल रहे हैं, फ़िलहाल एप्पल का सालाना रेवेन्यू करीब 4 बिलियन डॉलर का है. वहीं, एप्पल ने अपने मैप्स ऐप में सर्च ऐड्स की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में इसकी टेस्टिंग एप्पल बुक्स और एप्पल पॉडकास्ट्स के लिए भी की जा सकती है.
एप्पल फ़िलहाल अपने ऐप स्टोर्स में ऐड दिखाता है, ऐप स्टोर के सर्च पेज में ऐप्स को प्रमोट करने के लिए डेवेलपर्स ऐपल को पैसे देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल इसी ऐडवर्टाइजिंग मॉडल को अपने मैप्स ऐप में भी शुरू करने की सोच रहा है. इसी तरह आने वाले दिनों में बुक्स और पॉडकास्ट ऐप के सर्च में ऊपर दिखने के लिए भी पब्लिशर्स को पैसे देने पड़ सकते हैं, हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है.
गुरमैन के मुताबिक, एप्पल ऐप स्टोर को कुछ हफ्तों में टुडे टैब और ऐप डाउनलोड पेजेस तक बढ़ाया भी जा सकता है. अभी ऐपल ऐप स्टोर के सजेस्टेड पैनल में दिए गए सर्च टैब में ऐड दिखते हैं, वहीं कुछ दिनों में ऐपल इन ऐड्स को मेन टुडे टैब के साथ ही थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड पेजेस में भी दिखा सकता है.
PM Modi Speech: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का संबोधन, जानिए मुख्य बातें
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…