Apple iphone 14 : सीरीज के चार मॉडल हुए लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Apple iphone 14: ऐपल (Apple) की तरफ से iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल है। यह चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही कारण है […]

Advertisement
Apple iphone 14 : सीरीज के चार मॉडल हुए लॉन्च, जानें कीमत

Ayushi Dhyani

  • September 8, 2022 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: Apple iphone 14: ऐपल (Apple) की तरफ से iPhone 14 सीरीज के चार मॉडल को लॉन्च किया गया है। इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल शामिल है। यह चारों मॉडल डिस्प्ले साइज और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में एक-दूसरे से अलग हैं। यही कारण है कि इनकी कीमतों में अंतर देखने को मिल रहा है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं सभी मॉडल की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स..

iPhone 14-क्या है कीमत ?

128GB – 79,900 रुपये
256GB – 89,900 रुपये
512GB – 1,09,900 रुपये

iPhone 14 Plus

128GB – 89,900 रुपये
256GB – 99,900 रुपये
512GB – 1,19,900 रुपये
iPhone 14 Pro:

128GB – 1,29,900 रुपये
256GB – 1,39,900 रुपये
512GB – 1,59,900 रुपये
1TB – 1,79,900 रुपये

iPhone 14 Pro Max

128 GB – 1,39,900 रुपये
256 GB – 1,49,900 रुपये
512 GB – 1,69,900 रुपये
1TB – 1,89,900 रुपये

इन सभी मॉडल की बिक्री 16 सितंबर 2022 से शुरू होने जा रही है। जबकि iPhone 14 मॉडल की बिक्री 7 अक्टूबर से शुरू होगी। iPhone 14 के सभी मॉडल को 9 सितंबर 2022 से प्री-बुक किया जा सकेगा। फोन को ऐपल के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही iPhone 14 मॉडल की बिक्री चुनिंदा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही होगी।

फीचर्स

आईफोन 14 में 6.1 इंच की स्क्रीन और आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच बड़ी स्क्रीन दी गई है। ऐपल ने दावा किया है कि आईफोन 14 के सभी मॉडल्स में कंपनी अन्य आईफोन के मुकाबले सबसे पावरफुल बैटरी देगी। कंपनी ने नए आईफोन में 12 मेगापिक्सल का बैक और 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऐपल ने दावा किया है कि इसमें लो लाइट इमेज क्वालिटी में 49 फीसदी का सुधार हुआ है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement