Apple iPhone 11 Launch: Apple iPhone 11 ki launching: एपल ने मंगलवार 10 सितंबर को कैलिफॉर्निया में एक इवेंट आयोजित किया है. इस इवेंट में आईफोन 11 सीरीज के लॉन्चिंग की बात कही जा रही है. इस दिन एपल आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11R मोबाइल फोन लॉन्च किए जा सकते हैं.
नई दिल्ली. प्रीमियम गैजेट्स निर्माता कंपनी एपल ने मंगलवार 10 सितंबर को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एक इवेंट आयोजित किया है. इस इवेंट में आईफोन 11 और आईफोन 11 प्रो मोबाइल फोन से पर्दा उठ सकता है. एपल 10 सितंबर को आईफोन 11 सीरीज लॉन्च करने जा रहा है. हालांकि कंपनी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इस बारे में मंगलवार को ही खुलासा होगा. हालांकि इससे पहले एपल आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी लीक हुई है.
अभी तक सामने आई जानकारियों के मुताबिक एपल आईफोन 11 सीरीज में कंपनी अपने ग्राहकों को एक नए तरह का एक्सपीरियंस देने वाली है. आईफोन 11 सीरीज में तीन फोन मंगलवार को लॉन्च किए जा सकते हैं. पहला आईफोन 11 और दूसरा आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11R हो सकता है. आईफोन 11 सीरीज के सभी फोन एपल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 13 पर काम करेंगे.
आईफोन 11 R में 6.1 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी जाएगी. यह फोन आईफोन XR का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. इसमें एपल का A13 बायोनिक चिपसेट लगा होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 4 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज विकल्प मिल सकता है. साथ ही 3,110mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा आईफोन 11R में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप आने की उम्मीद है.
वहीं यदि आईफोन 11 प्रो की बात करें तो यह पिछले आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स मोबाइल फोन का ही अगला अवतार होगा. आईफोन 11 प्रो में 6.5 इंच की OLED डिस्प्ले दी जा सकती है. इसके अलावा 3,500mAh की बैटरी समेत कई आकर्षक फीचर्स दिए जाएंगे. वहीं आईफोन 11 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा.