नई दिल्ली. एपल गैजेट्स चाहने वालों के लिए आईफोन 11 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 10 सितंबर 2019 को एपल आईफोन 11 से पर्दा उठ जाएगा. एपल ने अगले महीने की 10 तारीख को एक लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया है जिसमें इस साल के आईफोन मोबाइल फोन की लॉन्चिंग की बात कही जा रही है. आईफोन एक्स के दुनिया भर में धमाल मचाने के बाद भारत समेत दुनियाभर के एपल ग्राहकों को आईफोन के अगले अवतार का इंतजार था अब जल्द ही एपल अपने ग्राहकों के लिए आईफोन का नया मॉडल बाजार में पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 11 में एपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 होगा और इसे भी अगले महीने ही लॉन्च किया जाएगा. इंटरनेट पर iPhone 11 के साथ ही आईओएस 13 के बारे में भी जानकारी लीक हुई है.
लीक हुई जानकारी के मुताबिक एपल के आगामी मोबाइल फोन मॉडल्स के नाम iPhone 11 और iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max होंगे. आईफोन 11 में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी और डबल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा.
वहीं आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स मोबाइल फोन मौजूदा आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स के अग्रेडेड वर्जन होंगे जिनमें 5.8 और 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जो कि बैकसाइड चौकोर कैमरा डिजाइन के साथ आएगा.
वहीं लीक हुई जानकारी के मुताबिक अगली जेनरेशन के आईफोन A13 चिप से लैस होंगे. इससे पहले खबरें आई थीं कि नए आईफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग 10 सितंबर को होगी और उनकी बिक्री 20 सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…
लोग आपको आपके किरदार की वजह से जानते हैं, फिर चाहे वो पलक हो या…
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…