Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple iPhone 11 Launch Date: एपल आईफोन 11 का इंतजार हुआ खत्म, 10 सिंतबर को होगा लॉन्च

Apple iPhone 11 Launch Date: एपल आईफोन 11 का इंतजार हुआ खत्म, 10 सिंतबर को होगा लॉन्च

Apple iPhone 11 Launch Date: एपल आईफोन 11 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. एपल 10 सिंतबर 2019 को आईफोन 11 लॉन्च करने जा रहा है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक एपल अगले महीने आईफोन 11 सीरीज के तीन मोबाइल फोन मॉडल लॉन्च करेगा. ये सभी मोबाइल फोन एपल के अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 पर आधारित होंगे. बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद आईफोन 11 सीरीज स्मार्टफोन मॉडल्स की बिक्री 20 सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी.

Advertisement
Apple iPhone 11 launch date
  • August 16, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. एपल गैजेट्स चाहने वालों के लिए आईफोन 11 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 10 सितंबर 2019 को एपल आईफोन 11 से पर्दा उठ जाएगा. एपल ने अगले महीने की 10 तारीख को एक लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया है जिसमें इस साल के आईफोन मोबाइल फोन की लॉन्चिंग की बात कही जा रही है. आईफोन एक्स के दुनिया भर में धमाल मचाने के बाद भारत समेत दुनियाभर के एपल ग्राहकों को आईफोन के अगले अवतार का इंतजार था अब जल्द ही एपल अपने ग्राहकों के लिए आईफोन का नया मॉडल बाजार में पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईफोन 11 में एपल का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 होगा और इसे भी अगले महीने ही लॉन्च किया जाएगा. इंटरनेट पर iPhone 11 के साथ ही आईओएस 13 के बारे में भी जानकारी लीक हुई है. 

लीक हुई जानकारी के मुताबिक एपल के आगामी मोबाइल फोन मॉडल्स के नाम iPhone 11 और iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max  होंगे. आईफोन 11 में 6.1 इंच की एलसीडी डिस्प्ले होगी और डबल रियर कैमरा सेटअप लगा होगा. 

वहीं आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स मोबाइल फोन मौजूदा आईफोन एक्स एस और आईफोन एक्स एस मैक्स के अग्रेडेड वर्जन होंगे जिनमें 5.8 और 6.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जो कि बैकसाइड चौकोर कैमरा डिजाइन के साथ आएगा. 

वहीं लीक हुई जानकारी के मुताबिक अगली जेनरेशन के आईफोन A13 चिप से लैस होंगे. इससे पहले खबरें आई थीं कि नए आईफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग 10 सितंबर को होगी और उनकी बिक्री 20 सितंबर 2019 से शुरू हो जाएगी.

Samsung Galaxy A91 Specifications Leaked: सैमसंग अगले साल 2020 में लॉन्च करेगा A91 स्मार्टफोन, मोबाइल में होगा 108 मेगापिक्सल वाला कैमरा, जानें स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Note 10, Galaxy Note 10+ Launch: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे सैमसंग गैलेक्सी नोट 10, गैलेक्सी नोट 10 प्लस स्मार्टफोन, जानें कीमत और प्री बुकिंग की सारी जानकारी

 

Tags

Advertisement