Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple iPad Pro 2018 India Launch: 16 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा एप्पल आईपैड प्रो 2018, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPad Pro 2018 India Launch: 16 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा एप्पल आईपैड प्रो 2018, जानें कीमत और फीचर्स

Apple iPad Pro 2018 India Launch: हाल ही में न्यूयॉर्क में आयोजित एप्पल इवेंट में लॉन्च किए गए आईपैड प्रो की भारत में लॉन्च तारीख का खुलासा हो गया है. खबर है कि लॉन्च के बाद उसी दिन से ही आईपैड की बिक्री भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में आईपैड की प्री ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है.

Advertisement
Apple iPad Pro Price in India, Launch Date, Specification, Features and More in Hindi
  • November 14, 2018 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल आईपैड प्रो की भारत में लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 नवंबर को यह नया आईपैड लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च के ठीक बाद से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. हालांकि अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं तो नए आईपैड की प्री ऑर्डर बुकिंग भी भारत में शुरू हो चुकी है. बीते 31 अक्टूबर को एप्पल ने आईपैड प्रो को 11 इंच और 12.9 इंच वेरियंट के साथ न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च किया गया था.

जानिए भारत में एप्पल आईपैड प्रो की कीमत
गौरतलब है कि आईपैड प्रो के दोनों वेरियंट 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी के साथ बाजार में उपलब्ध होंगे. भारत में 11 इंच की मॉडल की शुरूआती कीमत करीब 71,900 रुपए बताई गई है. वहीं नए आईपैड के 12.9 इंच मॉडल की कीमत करीब 89,900 रुपए होगी. एप्पल के दो प्रीमियम रिसेलर मेपल स्टोर और यूनिकॉर्न स्टोर पर इस नए आईपैड की प्री ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है. वहीं अगर इसपर ऑफर्स की बात करें तो बजाज फिनांस पर बिना किसी ब्याज दर पर आप इसे ईएमआई पर ले सकते हैं. इसके साथ ही एक्सिस बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 फीसदी कैशबैक (ईएमआई) मिलेगा.

https://youtu.be/LjaKHqDbzSA

जानिए एप्पल आईपैड प्रो के स्पेशिफिकेशन
कंपनी ने आईपैड प्रो एलसीडी प्रोमोशन लिक्विड रेटिना डिस्पले के साथ लॉन्च किया है. ये पिक्सल मास्किंग टेक्नोलॉजी से लैस होंगे. दोनों मॉडलों की मोटाई 5.9 मिलीमीटर है. यह पहला न्यूरल इंजन सपोर्ट आईपैड है. फेस आईडी समेत कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस आईपैड में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर है.

World First Foldable Smartphone: एप्पल या सैमसंग ने नहीं बल्कि रोयोल ने किया दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च

Apple iPad Pro 2018 Launch: अब तक का सबसे पतला एप्पल आईपैड प्रो लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

 

Tags

Advertisement