नई दिल्ली. मशहूर कंपनी एप्पल ने अपना लेटेस्ट आईपैड प्रो लॉन्च कर दिया है. न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित एप्पल इवेंट में लॉन्च ये नया iPad Pro दो कलर और दो स्क्रीन वेरियंट में पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह अबतक का सबसे पतला आईपैड है. इसका वजन पिछले आईपैड़ों के मुकाबले यह 25 प्रतिशत हल्का है. इस आईपैड में एप्पल फेस आईडी फीचर्स दिया गया है.
एप्पल ने इस आईपैड प्रो 2018 को 11 इंच और 12.9 इंच की दो स्क्रीन वेरियंट के साथ पेश किया है. वहीं यह आईपैड 64जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज के अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी के अऩुसार, यह अभी तक सबसे पतले आईपैड हैं. दोनों मॉडलों की थिकनेस 5.9एमएम हैं. इस बात खास बात है कि कंपनी ने आईपैड से होम बटन भी हटा दिया है. वहीं फोन में एप्पल पे, मेमोजी, एनीमोजी जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.
अगर हम इस बेहतरीन आईपैड की कीमत की बात करें तो 12.9 इंच मॉडल यूएस में करीब 999डॉलर में लॉन्च किया गया है. यानी भारत में इसकी कीमत करीब 73 हजार 491 रुपए है. वहीं 11 इंच स्क्रीन वाले आईपैड की कीमत यूएस में 799 डॉलर है यानी भारत में इसकी शुरूआती कीमत करीब 58 हजार 778 रुपए हो सकती है. हालांकि भारत में यह कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
Flipkart and Amazon Sales: फ्लिपकार्ट और अमेजन की ये पांच बेस्ट डील, बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहेंगे आप
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…