Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple iPad Pro 2018 Launch: अब तक का सबसे पतला एप्पल आईपैड प्रो लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Apple iPad Pro 2018 Launch: अब तक का सबसे पतला एप्पल आईपैड प्रो लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Apple iPad Pro 2018 Launch: न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित एक इवेंट में एप्पल कंपनी ने नया आईपैड प्रो लॉन्च किया है. यह अभी तक का सबसे पतला आईपैड बताया जा रहा है. वहीं इसका वजन पिछले आईपैडों के मुकाबले 25 फीसदी हल्का है.

Advertisement
Apple iPad Pro 2018 Launch
  • October 30, 2018 11:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मशहूर कंपनी एप्पल ने अपना लेटेस्ट आईपैड प्रो लॉन्च कर दिया है. न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित एप्पल इवेंट में लॉन्च ये नया iPad Pro दो कलर और दो स्क्रीन वेरियंट में पेश किया गया है. कंपनी के मुताबिक, यह अबतक का सबसे पतला आईपैड है. इसका वजन पिछले आईपैड़ों के मुकाबले यह 25 प्रतिशत हल्का है. इस आईपैड में एप्पल फेस आईडी फीचर्स दिया गया है.

एप्पल ने इस आईपैड प्रो 2018 को 11 इंच और 12.9 इंच की दो स्क्रीन वेरियंट के साथ पेश किया है. वहीं यह आईपैड 64जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज के अलग-अलग वेरियंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी के अऩुसार, यह अभी तक सबसे पतले आईपैड हैं. दोनों मॉडलों की थिकनेस 5.9एमएम हैं. इस बात खास बात है कि कंपनी ने आईपैड से होम बटन भी हटा दिया है. वहीं फोन में एप्पल पे, मेमोजी, एनीमोजी जैसे शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं.

https://youtu.be/LjaKHqDbzSA

अगर हम इस बेहतरीन आईपैड की कीमत की बात करें तो 12.9 इंच मॉडल यूएस में करीब 999डॉलर में लॉन्च किया गया है. यानी भारत में इसकी कीमत करीब 73 हजार 491 रुपए है. वहीं 11 इंच स्क्रीन वाले आईपैड की कीमत यूएस में 799 डॉलर है यानी भारत में इसकी शुरूआती कीमत करीब 58 हजार 778 रुपए हो सकती है. हालांकि भारत में यह कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.

Flipkart and Amazon Sales: फ्लिपकार्ट और अमेजन की ये पांच बेस्ट डील, बिल्कुल नहीं छोड़ना चाहेंगे आप

Facebook updated in Messenger soon: फेसबुक करेगा बड़ा बदलाव, अपडेट के बाद ज्यादा यूजर फ्रेंडली हो जाएगा एफबी मैसेंजर

 

Tags

Advertisement