30 हजार से भी कम में मिल रहा है Apple iPad, मूवी देखने और गेम खेलने में आ जाएगा मजा!

नई दिल्ली: अगर आप एक apple iPad खरीदने के बारे में सोंच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. जी हां, आपको बता दें, आप 30 हजार से भी कम कीमत में apple iPad को खरीद सकते हैं. बता दें, आम टैबलेट से तुलना की जाए तो iPad कहीं ज्यादा फास्ट एंड स्मूथ […]

Advertisement
30 हजार से भी कम में मिल रहा है Apple iPad, मूवी देखने और गेम खेलने में आ जाएगा मजा!

Amisha Singh

  • August 20, 2022 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: अगर आप एक apple iPad खरीदने के बारे में सोंच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है. जी हां, आपको बता दें, आप 30 हजार से भी कम कीमत में apple iPad को खरीद सकते हैं. बता दें, आम टैबलेट से तुलना की जाए तो iPad कहीं ज्यादा फास्ट एंड स्मूथ होता है. इसके साथ ही इसमें आपको बहुत ज्यादा ही फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको एक शानदार एचडी डिस्प्ले भी मिलती है. ऐसे में आज हम आपके लिए वो iPad लेकर आए हैं जो काफी कम कीमत में ही खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही अप इस पर गेमिंग से लेकर मूवी स्ट्रीम तक हर काम बेहद आसानी से कर सकते हैं.

कौन सा है ये iPad? WiFi iOS Tablet

जिस iPad के बारे में आज हम बात कर रहे हैं वो Apple iPad Air 5th Gen WiFi iPadOS Tablet है. आपको बता दें, अगर आप इसे क्रोमा से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ 27,890 रुपये की रकम देनी पड़ती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये iPad एक पुरानी जेनरेशन का मॉडल है लेकिन इसमें आपको एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस iPad की इन खासियतों के बदौलत आप इस पर कई सारे जरूरी काम कर सकते हैं साथ ही आप इसका इस्तेमाल एंटरटेनमेंट से जुड़ी चीजों के लिए भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि iPad पर आपको फिल्म या मूवी देखते समय एक नेक्स्ट लेवल का ही स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है. इतना ही नहीं इस iPad पर आप काफी कम समय में ही अपने काम निपटा सकते हैं.

 

क्या है इसiPad की खासियत

10.2 इंच डिस्प्ले दे
324 whr
लिथियम पॉलीमर बैटरी
A13 बायोनिक चिप
फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

 

Advertisement