नई दिल्ली: ऐप्पल (Apple) एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके iPhones और बाकी प्रोडक्ट्स, कई सारे देशों में बेचे जाते है और ये पूरी दुनिया में बेहद फेमस हैं. हाल ही में, एक देश की सरकार ने Apple के लेटेस्ट iPhone, iPhone 13 और एक साल पहले के मॉडल, iPhone 12 पर बैन लगा दिया […]
नई दिल्ली: ऐप्पल (Apple) एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है जिसके iPhones और बाकी प्रोडक्ट्स, कई सारे देशों में बेचे जाते है और ये पूरी दुनिया में बेहद फेमस हैं. हाल ही में, एक देश की सरकार ने Apple के लेटेस्ट iPhone, iPhone 13 और एक साल पहले के मॉडल, iPhone 12 पर बैन लगा दिया है. इस देश में न तो iPhone 12 और iPhone 13 बेचा जाएगा और न ही इनको एड्वर्टाइज (Advertise) किया जाएगा. आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि ये बैन किस देश में लगाया गया है.
चलिए सबसे पहले जानते हैं कि किस देश में Apple के iPhone 12 और iPhone 13 नहीं बेचे जायेंगे और इसे बैन किया किया है. आपको बता दें कि कोलम्बिया (Columbia) में Apple के इन दो iPhone, iPhone 12 and iPhone 13 को बैन कर दिया गया है. जी हाँ, यह फैसला एक कोर्ट ऑर्डर के तौर पर सुनाया गया है और इसको Apple ने मानना भी शुरू कर दिया है.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि यह फैसला किस आधार पर और क्यों लिया गया है तो आइये इस बारे में जानते हैं. दरअसल, कोलम्बिया के बोगोटा शहर के एक कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि अब से Apple 5G कनेक्टिविटी वाले अपने किसी भी डिवाइस को कोलम्बिया में नहीं बेच सकेगा. बताते चलें, कि ये फैसला Ericsson के हक में लिया गया है जिसमें Ericsson का कहना है कि इसकी लाइसेन्सिंग फीस काफी ज्यादा है.
इतना ही नहीं कोर्ट ने Apple पर एक एंटी-एंटीसूट इनजंक्शन भी लगा दिया है जिसके मतलब है कि Apple अब कोलम्बिया के बाहर किसी दूसरे कोर्ट में भी अपील नहीं कर सकता है और Ericsson पर बैन हटवाने के लिए भी दबाव नहीं बना सकता है.