Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple Foldable iPhone: एपल भी लाएगा फोल्डेबल फोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

Apple Foldable iPhone: एपल भी लाएगा फोल्डेबल फोन, पेटेंट के लिए किया आवेदन

Apple Foldable iPhone: आने वाला समय स्मार्टफोन का नहीं बल्कि फोल्डेबल फोन का होगा. आईफोन निर्माता कंपनी एपल भी आधुनिक तकनीक वाला फोल्डेबल फोन लाने पर विचार कर रहा है. सैमसंग, मोटोरोला, एलजी, शाओमी जैसी कंपनियां पहले ही फोल्डेबल फोन को बाजार में उतारने वाली हैं.

Advertisement
apple may launch foldable iphone
  • February 17, 2019 12:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. स्मार्टफोन बाजार अब नई तकनीक की ओर कदम बढ़ा रहा है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोल्डेबल फोन को विकसित करने में लगी हुई हैं. हाल ही में सैमसंग ने घोषणा की है कि 20 फरवरी को वह अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा साल 2019 में मोटोरोला, एलजी, शाओमी और हुवै जैसे स्मार्टफोन ब्रांड फोल्डेबल फोन लाने वाले हैं. वहीं खबर आ रही है कि आईफोन निर्माता कंपनी एपल भी नेक्स्ट जेनरेशन का फोल्डेबल फोन लाने पर विचार कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल ने अमेरिका में फोल्डेबल फोन का डिजाइन पेटेंट करवाने के लिए आवेदन किया है. इस आवेदन में कंपनी ने फोल्डेबल फोन के चार-पांच डिजाइन बताए हैं. हालांकि कंपनी को अभी तक पेटेंट मिला नहीं है. लेकिन जैसे ही एपल को फोल्डेबल फोन का पेटेंट मिल जाता है, कंपनी इसे डेवलेप करने में जुट जाएगी. यानी हम मान सकते हैं कि आने वाले समय में बाजार में एपल के चहेतों को फोल्डेबल फोन भी देखने को मिलेगा.

आपको बता दें कि एपल कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में सामान्यतया खुद को कॉम्पिटिशन से बाहर रखती है. कंपनी के आईफोन मॉडल्स के दाम और फीचर्स सैमसंग, शाओमी, एलजी जैसी दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स से भिन्न होते हैं. मगर जब ये कंपनियां स्मार्टफोन की अगली पीढ़ी की ओर कदम रखने जा रही है तो एपल खुद को इनसे पीछे नहीं रहना चाहती. यही कारण है कि एपल भी फोल्डेबल फोन को विकसित कर आधुनिक तकनीक के इस दौर में खुद को अग्रिम पंक्ति में रखना चाहती है. जो भी हो, यदि भविष्य में एपल का फोल्डेबल फोन बाजार में आता है तो निश्चित तौर पर उसमें आईफोन की तरह ही दूसरे फोल्डेबल फोन्स से कुछ अलग तकनीक और फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन पर एपल प्रोडक्ट्स की लगी सेल, आईफोन, मैकबुक, आईपैड सभी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन पर एपल प्रोडक्ट्स की लगी सेल, आईफोन, मैकबुक, आईपैड सभी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
https://www.youtube.com/watch?v=R10lFQ5xc04

Tags

Advertisement