Apple FaceTime Bug: एप्पल के आईफोन में पिछले हफ्ते एक खामी नजर आई थी. फेसटाइम से ग्रुप वीडियो कॉलिंग करने पर कॉल रिसीव किए बिना ही कॉलर को दूसरी ओर से सारी आवाज सुनाई दे रही थी. कंपनी ने इस खामी को सर्वर पर सुधार लिया है. हालांकि अभी फोन पर इस सुधार को जारी नहीं किया गया है. इसके लिए अगले हफ्ते तक यूजर्स को इंतजार करना होगा.
नई दिल्ली. एप्पल इंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने फेसटाइम ग्रुप वीडियो चैट में आई खामी को ठीक कर दिया है. हालांकि ये केवल अभी सर्वर पर ही ठीक की गई है. अभी इसे डिवाइस पर जारी करना बाकि है. इसी डिवाइस पर जारी करने के लिए अभी एक हफ्ते का समय और लगेगा. साथ ही एप्पल यह भी सुधारने की योजना बना रहा है कि उनको किसी भी खामी के बारे में आसानी से जानकारी दी जा सके. दरअसल इस बार फेसटाइम में आई खामी के बारे में एक 14 वर्षीय बच्चे को अपनी मां के साथ ये जानकारी देने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी.
IPhone Facetime Bug: आईफोन में सामने आई एक बड़ी खामी, कॉल रिसीव हुए बिना कॉलर सुन सकता है आपकी बात
https://www.youtube.com/watch?v=Fm2o1tGeobg