Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Apple Event 25 March 2019 online live streaming: आज रात 10.30 बजे एपल लॉन्च कर सकता है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, @apple.com पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू

Apple Event 25 March 2019 online live streaming: आज रात 10.30 बजे एपल लॉन्च कर सकता है वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस, @apple.com पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू

Apple Event 25 March 2019 online live streaming: एपल ने सोमवार को एक इवेंट आयोजित किया है, जिसमें कंपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस लॉन्च कर सकती है. एपल का यह इवेंट अमरीका के कैलिफॉर्निया में आयोजित किया जाना है. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग एपल की आधिकारिक वेबसाइट @apple.com पर शुरू हो गई है. भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे आप एपल के इस इवेंट को ऑनलाइन देख सकते हैं.

Advertisement
Apple Event 25 march 2019 live streaming timming in india
  • March 25, 2019 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रीमियम गैजेट्स निर्माता कंपनी एपल ने 25 मार्च को एक इवेंट आयोजित किया है. कंपनी ने इसकी लाइव स्ट्रीमिंग अपनी आधिकारिक वेबसाइट apple.com पर शुरू कर दी है. यह इवेंट स्टीव जॉब्स थियेटर में आयोजित किया जाना है. हालांकि एपल वेबसाइट पर शुरू हुई लाइव स्ट्रीमिंग में सिर्फ थियेटर की खाली कुर्सियां नजर आ रही हैं. भारतीय समयानुसार एपल का यह इवेंट सोमवार रात करीब 10:30 बजे से शुरू होगा. इस इवेंट में एपल कंपनी अपनी वीडियो स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन टीवी सर्विस लॉन्च कर सकती है. एपल की ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म को कड़ी टक्कर दे सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एपल अमेरिका के कैलिफॉर्निया में इस इवेंट को आयोजित कर रहा है. पांच दिन पहले ही कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस इवेंट की जानकारी दे दी थी. हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक यह नहीं बताया गया है कि यह इवेंट किस लिए बुलाया गया है, इसके बारे में इवेंट के दौरान ही खुलासा होगा. खबरों की मानें तो कंपनी अपनी नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के अलावा अपडेटेड न्यूज सर्विस भी लॉन्च कर सकती है.

भारत में कहां और कैसे देखें एपल इवेंट-

एपल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग पहले से ही एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू की जा चुकी है. यदि आप एपल प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो सफारी ब्राउजर में एपल की आधिकारिक वेबसाइट apple.com पर जाकर आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. यदि आप एंड्रॉयड या विंडोज प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो भी एपल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या फिर सीधे इस लिंक पर क्लिक कर लाइव स्ट्रीमिंग देखें. यह इवेंट कैलिफॉर्निया में 10 बजे (पैसिफिक समय) पर शुरू होगा. भारतीय समयानुसार आज रात 10:30 बजे आप इस इवेंट को देख सकेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=Vfk1Jgbti8Y

क्या है एपल की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा-

एपल लंबे समय से ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस पर काम कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने आईपैड मिनी के अपडेटेड प्रोडक्ट को लॉन्च किया था. इस समय एपल के पास कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए नहीं है. इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस के साथ अपडेटेड न्यूज सर्विस लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट भी कंपनी अपने ग्राहकों के सामने पेश कर सकती है.

https://www.youtube.com/watch?v=7vSmuDTj9ss

एपल ऑनलाइन वीडियो सर्विस की बात करें तो यह अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ही सर्विस होगी. इसमें यूजर्स को वेब पर वीडियो कंटेंट मिलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईफोन और अन्य एपल गैजेट्स यूजर्स के लिए यह सर्विस मुफ्त हो सकती है. साथ ही अन्य यूजर्स के लिए इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा. हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इसका खुलासा आज रात के बाद ही होगा.

Amazon Apple Fest: अमेजन पर एप्पल सेल में आईफोन एक्स, एप्पल वॉच समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, 37,999 रुपये में खरीदें आईफोन 7

Facebook Storing User passwords: फेसबुक ने माना- लंबे समय से कर रहा सर्वर पर यूजर के पासवर्ड सेव

Tags

Advertisement