नई दिल्ली: Apple Event 2022 : ऐपल के अगली पीढ़ी के iPhones का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। Apple अपने ‘फार आउट’ इवेंट में कल यानी 7 सितंबर को iPhone 14 सीरीज को रिलीज करने के लिए तैयार है। बता दें कि महामारी के बाद से, यह आगामी कार्यक्रम ऐपल पार्क, क्यूपर्टिनो में इन-पर्सन […]
नई दिल्ली: Apple Event 2022 : ऐपल के अगली पीढ़ी के iPhones का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। Apple अपने ‘फार आउट’ इवेंट में कल यानी 7 सितंबर को iPhone 14 सीरीज को रिलीज करने के लिए तैयार है। बता दें कि महामारी के बाद से, यह आगामी कार्यक्रम ऐपल पार्क, क्यूपर्टिनो में इन-पर्सन अटेंडेंस के साथ आयोजित होने वाला पहला ऐपल इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट को लाउव कवर होने वाला है।
इसके साथ ही iPhone 14 सीरीज के अलावा कंपनी अपने AirPods Pro और Apple Watch Series 8 के नए एडिशन को भी लॉन्च कर सकती है। इस इवेंट का इंतजार दुनिया भर में Apple फैन काफी समय से कर रहे थे। अब वो समय आ गया है, जब आप लॉन्च इवेंट को लाइव देख सकते हैं। वहीं इस इवेंट को केवल कुछ ही प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Apple ने बताया है कि iPhone 14 इवेंट भारत में 7 सितंबर को रात 10.30 बजे IST पर आयोजित किया जाएगा। वही क्यूपर्टिनो में सुबह 10 बजे शुरू होगा।
लॉन्च इवेंट को सीमित प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें Apple की आधिकारिक वेबसाइट, Apple TV+ और कंपनी का आधिकारिक YouTube चैनल शामिल होंगे। बता दें कि यूजर्स इस कार्यक्रम को अपने कैलेंडर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म से भी जोड़ सकते हैं।
बता दें कि Apple के इवेंट में नए प्रोजक्ट की एक सीरीज लॉन्च करने वाला है। इसलिए iPhone 14 सीरीज इस इवेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट होने वाला है। बताया जा रहा है कि IPhone 14 लाइनअप में चार वेरिएंट – iPhone 14, iPhone 14 (Max/Plus), iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा Apple वॉच सीरीज़ 8 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना