Apple 11 Launch Event Details: 10 सितंबर आईफोन लवर्स के लिए किया बड़ा दिन, एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक लॉन्च करेंगे एप्पल 11 सीरीज

Apple 11 Launch Event Details, Apple Series 11 Ka Event: 10 सितंबर को कैलिफॉर्निया स्थिक एप्पल मुख्यालय के स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल 11 सीरीज के तीन मोबाइल को लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम को पहली बार यूट्यूब पर भी लोग लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. कार्यकर्म को होस्टिंग एपप्ल कंपनी के सीईओ टिम कुक करेंगे.

Advertisement
Apple 11 Launch Event Details: 10 सितंबर आईफोन लवर्स के लिए किया बड़ा दिन, एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक लॉन्च करेंगे एप्पल 11 सीरीज

Aanchal Pandey

  • September 8, 2019 2:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Apple 11 Launch Event Details: 10 सितंबर का दिन आईफोन पसंद करने वालों के लिए बड़ा दिन साबित होने वाला है. एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक इस दिन कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल कंपनी के नए फोन्स से पर्दा उठाने जा रहे हैं. कार्यक्रम में एप्पल 11 सीरीज के तीन मोबाइल को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार्यक्रम को पहली बार यूट्यूब पर भी लोग लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एप्पल कंपनी के इस खास कार्यक्रम में आईफोन 11 सीरीज के तीन फोन को पेश किया जाएगा. इसमें आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स शामिल हैं. हालांकि ईवेंट से पहले ही फीचर्स लीक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं आईफोन 11 प्रो आईफोन XS और आईफोन 11 प्रो मैक्स आईफोन XS मैक्स का अपग्रेडेड वर्जन है.

कहां देख सकेंगे ईवेंट का लाइव प्रसारण
आमतौर पर एप्पल के ईवेंट को एप्पल के ऑफिशियल ब्राउजर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. लेकिन इस बार आप इसे यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. एप्पल ने इस ईवेंट को देखने के लिए पहली बार यूट्यूब पर लिंक जारी किए हैं. इन लिंक पर क्लिक करके आप इस ईवेंट को लाइव देख सकेंगे. अमेरिकी समय अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. वहीं भारत में इस खास ईवेंट को रात 10 बजे से देख सकेंगे.

सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में तीन नए आईफोन के अलावा कंपनी की ओर से एप्पल वॉच के अगले मॉडल और एप्पल टीवी+ का ऐलान किया जा सकता है. लीक हुए रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ, जबकि iPhone 11 को ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस जानकारी को ऑफिशियल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस रिपोर्टस के लिए अभी एप्पल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Apple iPhone 11 Series Feature leaked: लॉन्चिंग से पहले एप्पल आई फोन 11 सीरीज के फीचर्स और कीमत लीक, यूजर्स को होगा ये खास एक्सपीरियंस

Vivo Z1X Live Streaming: वीवो Z1X आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कैसे और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Tags

Advertisement