Apple 11 Launch Event Details, Apple Series 11 Ka Event: 10 सितंबर को कैलिफॉर्निया स्थिक एप्पल मुख्यालय के स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल 11 सीरीज के तीन मोबाइल को लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम को पहली बार यूट्यूब पर भी लोग लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. कार्यकर्म को होस्टिंग एपप्ल कंपनी के सीईओ टिम कुक करेंगे.
नई दिल्ली. Apple 11 Launch Event Details: 10 सितंबर का दिन आईफोन पसंद करने वालों के लिए बड़ा दिन साबित होने वाला है. एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक इस दिन कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एप्पल कंपनी के नए फोन्स से पर्दा उठाने जा रहे हैं. कार्यक्रम में एप्पल 11 सीरीज के तीन मोबाइल को लॉन्च किया जा सकता है. इस कार्यक्रम को पहली बार यूट्यूब पर भी लोग लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें एप्पल कंपनी के इस खास कार्यक्रम में आईफोन 11 सीरीज के तीन फोन को पेश किया जाएगा. इसमें आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स शामिल हैं. हालांकि ईवेंट से पहले ही फीचर्स लीक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि आईफोन 11 पिछले साल आए आईफोन XR का सक्सेसर होगा. वहीं आईफोन 11 प्रो आईफोन XS और आईफोन 11 प्रो मैक्स आईफोन XS मैक्स का अपग्रेडेड वर्जन है.
It's coming soon. Tap ❤️ below to get reminders and news around the #AppleEvent. Watch it live on September 10 at 10 a.m. PDT on https://t.co/yLa2e4Xr2R pic.twitter.com/Pq6OFGH88p
— Apple (@Apple) September 4, 2019
कहां देख सकेंगे ईवेंट का लाइव प्रसारण
आमतौर पर एप्पल के ईवेंट को एप्पल के ऑफिशियल ब्राउजर और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही देखा जा सकता है. लेकिन इस बार आप इसे यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे. एप्पल ने इस ईवेंट को देखने के लिए पहली बार यूट्यूब पर लिंक जारी किए हैं. इन लिंक पर क्लिक करके आप इस ईवेंट को लाइव देख सकेंगे. अमेरिकी समय अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी. वहीं भारत में इस खास ईवेंट को रात 10 बजे से देख सकेंगे.
सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में तीन नए आईफोन के अलावा कंपनी की ओर से एप्पल वॉच के अगले मॉडल और एप्पल टीवी+ का ऐलान किया जा सकता है. लीक हुए रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ, जबकि iPhone 11 को ड्यूल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस जानकारी को ऑफिशियल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस रिपोर्टस के लिए अभी एप्पल की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Vivo Z1X Live Streaming: वीवो Z1X आज होगा भारत में लॉन्च, जानें कैसे और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग