Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Android smartphone: बेचना चाहते हैं पुराना फोन, लेकिन उससे पहले जान लें सही ढंग से फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका

Android smartphone: बेचना चाहते हैं पुराना फोन, लेकिन उससे पहले जान लें सही ढंग से फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका

नई दिल्ली: नया स्मार्टफोन खरीदते समय लोग काफी उत्साहित रहते हैं। लेकिन जब वह फोन पुराना हो जाता है, तो लोग उस फोन को बेचने की सोचते हैं। ऐसे में उनके दिमाग में कई तरह के सवाल रहते हैं। ऐसे में सबसे पहला सवाल जो उनके दिमाग में आता है, वो यह कि अपने पुराने […]

Advertisement
  • April 18, 2024 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: नया स्मार्टफोन खरीदते समय लोग काफी उत्साहित रहते हैं। लेकिन जब वह फोन पुराना हो जाता है, तो लोग उस फोन को बेचने की सोचते हैं। ऐसे में उनके दिमाग में कई तरह के सवाल रहते हैं। ऐसे में सबसे पहला सवाल जो उनके दिमाग में आता है, वो यह कि अपने पुराने फोन के डेटा को सुरक्षित रखकर कैसे उसे बेच सकते हैं। इसके लिए आपको फैक्ट्री रिसेट का सहारा लेना होगा। इस तरीके को अपनाके आपका फोन एक बार फिर नए जैसा हो जाएगा। आइए इसके प्रोसेस को जानते हैं।

फैक्ट्री रिसेट कैसे करें?

Latest Mobile Phones Priced Under

mobile phones

1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं और सिस्टम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

2. नीचे स्क्रॉल करके फैक्ट्री रिसेट के ऑप्शन को चुने।

3. आपको वहां पर डिलीट ऑल डेटा या फिर रिसेट का ऑप्शन मिलेगा।

4. इसके बाद आपको अपने फोन का पासवर्ड डालना होगा।

5. इसके बाद कंफर्म के ऑप्शन को चुने और रिसेट को पूरा करें।

रिकवरी मोड से फैक्ट्री रिसेट करने का तरीका

1.सबसे पहले फोन को स्वीच ऑफ करें।

2.इसके बाद पावर और वॉल्यूम के बटन को एक साथ प्रेस करें।

3. इसके बाद अपनी भाषा को चुने और कंफर्म करें।

4.वाइव डेटा के ऑप्शन पर जाकर फॉर्मेट डेटा को चुने।

5.इसके बाद वेरिफिकेशन कोड को डाले और कंफर्म करें।

अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने फोन के कीमती डेटा का बैकअप जरूर ले लें। फैक्ट्री रिसेट करने से डिवाइस के सॉफ्टवेयर की समस्या भी खत्म हो सकती है।

यह भी पढ़े-

Trading scam: ऑनलाइन ठगी का महाजाल, युवक ने गवांए 45 लाख रूपये

Advertisement