Android Auto: नहीं खोजना पड़ेगा पार्किंग स्पॉट, अब Android Auto बताएगा कहां खड़ी है कार

नई दिल्ली। ऐसा कई बार होता है कि लोग अपनी कार का पार्किंग स्पॉट भूल जाते हैं। भीड़ वाली जगहों पर ऐसा होना तो आम बात है। मॉल या बड़ी पार्किंग एरिया में ऐसा देखने को मिलता है। जिसके बाद लोगों को अपनी कार ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। मगर आप इसकी टेंशन मत लीजिए क्योंकि इसका सॉल्यूशन भी आ गया है।

जानें क्या है Android Auto का नया फीचर

दरअसल, Google का Android Auto लगातार कई नई टेक्नोलॉजी लेकर आता रहता है। हाल ही में एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जो लोगों की मुसीबत में काम आने वाला है। बता दें कि इस फीचर की मदद से आप अपनी कार की पार्किंग का लोकेशन सेव कर सकते हैं। जिससे आपको अपनी गाड़ी को ढूंढने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी मदद से जब आप अपनी कार कहीं खड़ी करते हैं तो Android Auto आपको Google Maps पर पार्किंग लोकेशन सेव करने का ऑप्शन देता है। जिसके बाद Android Auto यूजर को बस स्क्रीन पर एक नया “Save Parking” बटन टैप करना होगा। अब आप कार की पार्किंग लोकेशन सेव कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

Tags

Android AutoAndroid Auto new featureAndroid Auto parking location featuredriving experienceGooglegoogle mapgoogle map news featureGoogle Mapsinkhabarpariking location
विज्ञापन