September 8, 2024
  • होम
  • Android Auto: नहीं खोजना पड़ेगा पार्किंग स्पॉट, अब Android Auto बताएगा कहां खड़ी है कार

Android Auto: नहीं खोजना पड़ेगा पार्किंग स्पॉट, अब Android Auto बताएगा कहां खड़ी है कार

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : December 29, 2023, 8:27 pm IST

नई दिल्ली। ऐसा कई बार होता है कि लोग अपनी कार का पार्किंग स्पॉट भूल जाते हैं। भीड़ वाली जगहों पर ऐसा होना तो आम बात है। मॉल या बड़ी पार्किंग एरिया में ऐसा देखने को मिलता है। जिसके बाद लोगों को अपनी कार ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। मगर आप इसकी टेंशन मत लीजिए क्योंकि इसका सॉल्यूशन भी आ गया है।

जानें क्या है Android Auto का नया फीचर

दरअसल, Google का Android Auto लगातार कई नई टेक्नोलॉजी लेकर आता रहता है। हाल ही में एक और नया फीचर जोड़ा गया है, जो लोगों की मुसीबत में काम आने वाला है। बता दें कि इस फीचर की मदद से आप अपनी कार की पार्किंग का लोकेशन सेव कर सकते हैं। जिससे आपको अपनी गाड़ी को ढूंढने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसकी मदद से जब आप अपनी कार कहीं खड़ी करते हैं तो Android Auto आपको Google Maps पर पार्किंग लोकेशन सेव करने का ऑप्शन देता है। जिसके बाद Android Auto यूजर को बस स्क्रीन पर एक नया “Save Parking” बटन टैप करना होगा। अब आप कार की पार्किंग लोकेशन सेव कर सकते हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल

  • अगर आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन Android Auto से कनेक्ट करना होगा। ये आपके डिवाइस और इन-कार इंटरफेस को जोड़ने का काम करता है। यही नहीं इससे ड्राइविंग अनुभव भी बेहतर होता है।
  • अब Android Auto इंटरफेस के अंदर Google Maps को ओपेन करें। ये आपको रियल-टाइम नेविगेशन उपलब्ध कराता है, जिससे आप अपने डेस्टिनेशन तक बिना किसी परेशानी के पहुंच पाएंगे। जिसके बाद Google Maps इंटरफेस के माध्यम से Android Auto आपको गंतव्य स्थान तक ले जाता है। ये आपको रास्ते में आने वाले टर्न और सभी दिशाओं की जानकारी भी देता है।
  • गंतव्य पर पहुंचने के बाद आप एक उपयुक्त पार्किंग स्पॉट का पता लगाने के लिए Android Auto का उपयोग करें। चाहे कितनी भी भीड़-भाड़ वाली जगह हो आप इसकी मदद से पार्किंग स्पॉट ढूंढ सकते हैं। जब आप अपनी कार पार्क करते हैं, तो Android Auto आपको स्क्रीन पर “Save Parking” बटन दिखाई देता है। इस दौरान कार की पार्किंग लोकेशन सेव करना न भूलें।
  • ऐसा करने के बाद आप जब अपनी गाड़ी का पता लगाना चाहें इस फीचर का इस्तेमाल करें। जिसके लिए Google Maps खोलें और विशिष्ट पीले पार्किंग पिन की तलाश करें। ये फीचर आपकी कार को ढूंढने में मदद करता है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन