नई दिल्ली : स्मार्टफोन लगातार एडवांस फीचर्स के साथ लाया जा रहा है. हाल के वर्षों में टेलीफोन प्रौद्योगिकी में काफी सुधार हुआ है. स्मार्टफोन में यूजर्स को डार्क मोड काफी पसंद आता है. ऐसे में यूजर्स को एंड्रॉइड 15 जैसा ही डार्क मोड फीचर मिलेगा. बता दें कि डार्क मोड डिवाइस की बैटरी लाइफ को बढ़ाते हुए फोन के इंटरफेस को डार्क कर देता है. एंड्रॉइड 15 डार्क मोड का एक नया स्तर लाता है जो उन ऐप्स को भी सपोर्ट करता है जो डार्क मोड सक्षम होने के बाद भी पहले डार्क मोड में उपलब्ध नहीं थे.
also read
AstraZeneca Vaccine: एस्ट्राजेनेका का बड़ा कबूलनामा, कोविशील्ड के हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स
एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम
All Apps
एंड्रॉइड 15 के लिए नए बीटा कोड से पता चलता है कि सुपर डार्क मोड फीचर सभी ऐप्स को समान रूप से डार्क कर देगा. दरअसल एंड्रॉइड 14 में कई उपयोगकर्ताओं ने देखा कि डार्क मोड सभी ऐप्स के लिए काम नहीं करता है, भले ही वे इसे सक्षम करें. इस वजह से फोन का इंटरफेस बेहद अजीब और अलग दिखता है, लेकिन नए एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम से यूजर्स को इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
एंड्रॉयड 15 में मिलेगा एक अलग एल्गोरिदम
ख़बरों के मुताबिक एंड्रॉयड 15 एक अलग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करेगा, ये फीचर इसका ध्यान रखेगा कि फोन के सभी एप्स डार्क मोड का सपोर्ट करेंगे. साथ ही किसी भी यूजर को डार्क मोड ऑन करने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल न करना पड़ें. फिलहाल गूगल की तरफ से इस बारे में आधिकारिक जानकारी साजा करने से पहले यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना होगा. डार्क मोड फीचर को सबसे पहले 2019 में एंड्रॉयड 10 में लाया गया था.
also read
Today’s Rashifal: मीन, कर्क और सिंह राशि वालों की हो सकती है आर्थिक तरक्की, पढ़ें दैनिक राशिफल