Inkhabar logo
Google News
Motor Vehicle: मार्केट में आने वाली है ऐसी एसयूवी, जिसके सामने नहीं टिक पाएगी Brezza-Nexon जैसी कारें

Motor Vehicle: मार्केट में आने वाली है ऐसी एसयूवी, जिसके सामने नहीं टिक पाएगी Brezza-Nexon जैसी कारें

नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन जारी है गाड़ियों की खरीदारी जोरों-शोरों पर है. दुनिया की मशहूर कार कंपनियों में से एक चेक रिपब्लिक की स्कोडा एक नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहती है और वे बहुत जल्द ही अपने नए एडिसन सब-फोर सेगमेंट की कार इंडियन मार्केट में पेश करने जा रहे हैं. बता दें कि स्कोडा अगले महीने यानी  नवंबर के पहले हफ्ते में एसयूवी ‘Skoda kylak’ को लॉच करने  जा रही है. मार्केट में इस कार का कॉम्पिटिशन सीधा, नेक्सन, मारुति की ब्रेजा, वेन्यू,  क्रेय्टा जैसी कारों से है.

बात करें इसके फीचर्स कि त,  स्कोडा की ये कार स्टाइल से भरपूर व प्रीमियम फीचर्स और मजबूती के लिए मशहूर है, स्कोडा अपनी यूनिक कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है. स्कोडा ने  कार के नाम को लेकर भी काफी सुझाव मांगे थे, जिसके बाद ‘kaylak’नाम को फाइनल किया गया.

जाने क्या है खासियत

स्कोडा की न्यूली लॉन्च होने वाली ये एसयूवी  (MQB A0-IN) प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी. जोकि स्कोडा और फॉक्सवैगन दोनों के ही बैकबोन पर बेस्ड है. कार का मॉडल कैमोफ्लेज होने के साथ ही गाड़ी की बॉडी को अलग तरह से डिजाइन किया हुआ है. काफी अगल तरीके से मैनूफैक्चर हुई इस कार को लोग काफी पसंद करेंगे. साथ ही कार में एक और खासियत ये होगी कि ये इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट मिलेगी.

क्या हो सकती है कीमत

बता दें कि स्कोडा का इस सेगमेंट में आने के बाद मार्केट में उनकी गाड़ियां और एसयूवी की तरह चलना जरा भी आसान नहीं होने वाला है. सबसे  बड़ी बात अगर कार के शौकीन हैं तो आपसे बेहतर कौन ही समझेगा, स्कोडा के सभी कम्पटीटर कि जिस तरह की लोकप्रियता और डिमांड है वो स्कोडा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. अब बात करें अगर कार की कीमत की तो सटीक आंकड़ा लगा पाना संभव नहीं है, हालांकि  ऐसा माना जा रहा कि उसकी कीमत 8.50 लाख की रेंज में रखी जा सकती है.

Tags

BrezzainkhabarNew CarNexonSokdaSUV
विज्ञापन