Amazon Vs Flipkart: जैसा कि हम सब जानते हैं कि आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले Apps अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) है. इतना ही नहीं, दोनों ही Apps एक दूसरे को तगड़ा कम्पटीशन देते हैं. आइये आपको इस गैलरी में हम फोटोज के माध्यम से दोनों Apps के आंकड़े बताएंगे। साथ ही आपको बताएंगे कि कौन-सा App सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है.
गूगल ट्रेंड की रिपोर्ट की मानें तो देश में सबसे ज्यादा लोग ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को सर्च करते हैं. लेकिन आपको बता दें, कि सर्च के मामले में अमेजन (Amazon) भी पीछे नहीं है. आइये जानते हैं कि देश में कितने लोग फ्लिपकार्ट और अमेजन (Flipkart and Amazon) को इस्तेमाल करते हैं और साथ ही दोनों में से कौन-सा App सबसे ज्यादा भरोसेमंद है.
• गूगल ट्रेंड की रिपोर्ट के आधार पर देश में 54 फीसदी लोग Flipkart को सर्च करते हैं जबकि 46 फीसदी लोग Google पर अमेजन (Amazon) को सर्च करते हैं.
• वहीं बात करें देश के किस राज्य में कौन-सा App सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है, तो इसमें Flipkart को सबसे ज्यादा सर्च करने वाले 5 राज्य है. यह राज्य है:
बिहार – 77
झारखंड – 72
त्रिपुरा – 71
ओडिशा – 70
असम – 69
• और देश के इन राज्य में Amazon सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है, यह राज्य है:
अंडमान-निकोबार – 75
पुड्डुचेरी – 59
तेलंगाना – 58
दिल्ली – 58
चंडीगढ़ – 57
*आकड़ें फीसद में
लेकिन हमारे देश के लोगों को अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) में से किस App पर सबसे ज्यादा भरोसा है? इसका जवाब हम आपको एक सर्वे के आधार पर देते हैं. सर्वे के मुताबिक, लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर है। वहीं इस मामले में स्नैपडील (Snapdeal) और पेटीएम (Paytm) सबसे पीछे हैं.
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…
एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया। इतना…
उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएसपी के निर्देशन में सोशल मीडिया के कंटेंट पर नजर रखने…