Amazon smart TV: भारत में लॉन्च हुए Amazon के चार स्मार्ट टीवी, 13,999 से शुरु है कीमत, जानें सभी फीचर्स

Amazon smart TV:अमेजन के इन स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई है. जिससे यूजर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं. इससे पहले अमेजन ने कुछ ही समय पहले भारत में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एंट्री की थी

Advertisement
Amazon smart TV: भारत में लॉन्च हुए Amazon के चार स्मार्ट टीवी, 13,999 से शुरु है कीमत, जानें सभी फीचर्स

Aanchal Pandey

  • January 15, 2021 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : शुक्रवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपने चार स्मार्ट टीवी बाजार में उतार दिए हैं. चारों टीवी एक से बढ़ कर एक हैं, जिनमें 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच के टीवी शामिल है. अमेजन के इन स्मार्ट टीवी की खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए रखी गई है. जिससे यूजर्स काफी आकर्षित हो रहे हैं. इससे पहले अमेजन ने कुछ ही समय पहले भारत में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में एंट्री की थी, जिसके बाद अब अमेजन ने बाजार में अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं.

क्यों अलग है Amazon के स्मार्ट टीवी

दरअसल, अमेजन के इन स्मार्ट टीवी में आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट और 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलता है. टीवी में 2 HDMI पोर्ट्स और एक IR पोर्ट मौजूद है. इस टीवी में 20 वाट के स्पीकर लगे हुए हैं. अमेजन के ये TV फायर टीवी OS पर काम करता है जो बिल्ट इन एलेक्सा, एलेक्सा वॉयस कंट्रोल का सपोर्ट देता है. इस टीवी में 1.5GHz का कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है.

जानिए Amazon स्मार्ट टीवी के फीचर्स

Amazon के 43 इंच के स्मार्ट टीवी के साथ फुल HD (1920*1080) रेजॉल्यूशन मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए सबकुछ 32 इंच के टीवी जैसा ही है. इसमें 20 वाट का पावरफुल स्पीकर लगाया गया है और डिवाइस फायर टीवी OS पर काम करता है. इस टीवी की कीमत 23,499 रुपए है. वहीं 43 इंच 4K अल्ट्रा टीवी में 60 Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ रेटिंग के साथ आता है. इसमें 3 HDMI 2.0 पोर्ट्स, 1 USM 3.0 पोर्ट, 1 USB 2.0 पोर्ट की सुविधा मिलती है. इस टीवी में 1.95 Ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा है. इस टीवी की कीमत 27,499 रुपए रखी गई है.

गौरतलब है कि Amazon के लॉन्च किए हुए टीवी में सबसे महंगा टीवी 55 इंच 4K अल्ट्रा HD है. इस टीवी की कीमत 36, 999 रुपए रखी गई है. इस टीवी के फीचर्स 43 इंच 4K अल्ट्रा टीवी जैसे ही हैं.

Xiaomi Mi 10i 5G Launch: आज भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i 5G, 21 हज़ार से कम है कीमत, जानिए जबरदस्त फीचर्स

MPPSC ESE 2021 Notification: MPPSC इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2021 का नोटिफिकेशन जारी, @mppsc.nic.in

Tags

Advertisement