नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए शाओमी के नए प्रॉडक्ट्स अमे़जन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. इन प्रॉडक्ट्स में रेडमी 6 प्रो और एमआई ए2 जैसे शानदार स्मार्टफोन्स हैं. शाओमी ने इन प्रॉडक्ट्स की सेल शुरू की है, जो 14 दिसंबर तक चलेगी. इस लिमिटेड सेल में एमआई बैंड एचआरएक्स एडिशन, एमआई ए1 और रेडमी 5 जैसे शानदार प्रॉडक्ट्स भी आप खरीद सकते हैं.
9,599 में मिल रहा शाओमी रेडमी 6: पिछले साल सितंबर में रेडमी 6 प्रो रेडमी 6 और रेडमी 6ए के साथ लॉन्च किया गया था. यह फोन 4जीबी/6जीबी के मॉडल में उपलब्ध है. 4जीबी वाले मॉडल की कीमत 10,999 और 6जीबी वाले की 12,999 रुपये है. अमेजन की इस सेल के तहत आपको रेडमी 6 प्रो 4 जीबी वाला मॉडल 9,599 रुपये में मिल जाएगा, जबकि 6जीबी रैम वाला मॉडल 11,699 में उपलब्ध है. इसके अलावा जिन ग्राहकों के पास आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है, उन्हें अॉनलाइन पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा आप 513 रुपये प्रतिमाह पर ईएमआई अॉप्शन भी चुन सकते हैं.
एमआई ए2 4जीबी रैम वैरिएंट (13,099 रुपये) : यह फोन इस साल अगस्त में लॉन्च हुआ था. 4जीबी रैम वाला मॉडल यूं तो 15,999 रुपये का है, लेकिन अमेजन की सेल में आपको यह सिर्फ 13,099 रुपये में मिल जाएगा. आईसीआईसीआई बैंक का अॉफर इस फोन पर भी उपलब्ध है. इस सेल में एमआई ए2 का 6जीबी वाला वैरिएंट शामिल नहीं है.
रेडमी वाई2 4जीबी रैम: शाओमी के बजट फोन रेडमी वाई2 भी इस सेल में उपलब्ध है. इस फोन के 4जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है, लेकिन इस सेल के तहत यह फोन 10,199 रुपये में बिक रहा है. बता दें कि 3जीबी रैम वाले मॉडल पर यह डील उपलब्ध नहीं है.
एमआई ए1, रेडमी 5 अॉफर्स: इस सेल में आपको रेडमी ए1 और रेडमी 5 स्मार्टफोन भी मिल जाएंगे. रेडमी 5 के 3जीबी वाले फोन की कीमत 8,999 रुपये है, जबकि सेल में यह फोन 7,899 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा एमआई ए1 स्मार्टफोन 10,899 रुपये में उपलब्ध है.
Amazon Quiz Today: अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में दीजिए 5 सवालों के जवाब और जीतिए 1000 रुपये
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…