नई दिल्लीः ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन हर दिन यूजर्स के लिए एक क्विज कॉन्टेस्ट आयोजित करता है जिसमें उन्हें आसान से पांच सवालों के जवाब देने होते हैं और फिर वे आकर्षक इनाम जीतने के हकदार बन जाते हैं. आज यानी गुरुवार 14 मार्च को अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वालों के पास फेमस कंपनी सेनहाइजर (Sennheiser) का हेडफोन जीतने का मौका है. तो ज्यादा सोचिए मत, बस अमेजन ऐप खोलिए और झट से 5 आसान सवालों के जवाब दे दीजिए और 31 मार्च का इंतजार कीजिए, जब आपके पास आकर्षक इनाम आएंगे.
मालूम हो कि अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट में वही हिस्सा ले पाएंगे, जिन्होंने अमेजन के रजिस्टर्ड यूजर हैं. सबसे जरूरी बात कि यूजर्स हर रोज सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक ही अमेजन डेली क्विज कॉन्टेस्ट खेल सकते हैं. दोपहर 12 बजे यह क्विज कॉन्टेस्ट बंद हो जाता है. इस क्विज में काफी आसान 5 सवालों के जवाब देने होते हैं. यकीन मानिए कि आप झट से इन सवालों के जवाब दे देंगे और गारंटी है कि इनाम के हकदार बनेंगे.
आज अमेजन क्विज कॉन्टेस्ट के 5 सवाल और उनके जवाब इस प्रकार हैं:
सवाल- टूर डी फ्रांस (Tour De France) किस खेल का वार्षिक मल्टी स्टेज इवेंट है?
जवाब- साइक्लिंग (cycling)
सवाल- इनमें से कौन सा नेशनल पार्क राजस्थान में है?
जवाब- केवलदेव नेशनल पार्क (Keoladeo National Park)
सवाल- Occiput (ऑक्सिपट) शरीर के किस अंग का हिस्सा है?
जवाब- सिर (Head)
सवाल- शीसा (Lead) का केमिकल सिंबल क्या है?
जवाब- Pb
सवाल- वर्ष 1888 में आई roundhay garden scene मोशन पिक्चर फिल्म कितने देर की थी
जवाब- 2.11 सेकंड
पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पहाड़ी…
IND vs AUS 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के…
डिजिटल अरेस्ट स्कैम इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है, जहां धोखेबाज खुद…
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते…
आचार्य किशोर कुणाल, जो हावीर मंदिर पटना न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी…
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा…