नई दिल्ली. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर तीन दिन की स्मार्टफोन सेल चल रही है. Fab Phones fest नाम से अमेजन पर जारी इस सेल में iPhone X, Samsung, Galaxy Note 8 से लेकर Redmi Y2, Honor 8X, Redmi Note 5 Pro, Mi A2, Realme U1, Samsung Galaxy M10 और Honor 8C जैसे स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. अमेजन की मोबाइल सेल 7 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा सेल में Honor View 20, OnePlus 6T, Oppo A35, A7, A5, R17 और Vivo Y93 अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. वहीं सेल के दौरान Huawei Mate 20 Pro मोबाइल फोन की खरीद पर आपको लॉंचिंग कीमत पर 10,000 का डिस्काउंट और वायरलेस चार्जर मुफ्त मिलेगा. साथ ही अमेजन के Fab Phones Fest में स्क्रीन गार्ड, कवर, पॉवर बैंक और हैडफोन्स भी सस्ते दामों में मिल रहे हैं.
जानें किस मोबाइल पर कितना डिस्काउंट-
अमेजन पर 7 मार्च तक चलने वाली तीन दिवसीय सेल में iPhone X की कीमत 74,999 रुपये है जबकि इसकी लॉंचिंग कीमत 91,990 रुपये थी. Oppo R17 पर अधिकतम 8 हजार रुपये डिस्काउंट के बाद 36,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है. इस पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है. Samsung Galaxy Note 8 पर अधिकतम 4,000 रुपए की छूट मिल रही है. सेल के दौरान इस फोन को आप 39,990 रुपये में खरीद सकते है
इसी तरह Samsung Galaxy S9 48,000 रुपये, Vivo Nex 39,990 रुपये, Oppo F9 Pro 19,990 रुपये, Vivo V9 Pro 15,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है.
वहीं बजट और मिड बजट स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi Y2 फोन 3,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. Honor 8X की कीमत 14,499 रुपए की गई है जबकि इसकी लॉंचिंग कीमत 17,999 रुपये थी. Mi A2 पर 5,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
इसी तरह Realme U1 12,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में मिल रहा है. साथ ही Redmi 6 Pro पर 3,500 रुपये, Redmi 6A पर 1,000 रुपये और Honor 8C पर 2,000 का डिस्काउंट मिल रहा है.
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…