नई दिल्ली: भारत में ई कॉमर्स मार्केट का बड़ा हिस्सा कवर करने वाली Amazon अब क्विक डिलीवरी मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस लॉन्च करने वाली है, जो ग्राहकों को 10 मिनट में ज़रूरी सामान की डिलीवरी उपलब्ध कराएगी। यह सर्विस Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart जैसे मौजूदा क्विक डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को कड़ी चुनौती दे सकती है।
अमेजन अपनी नई सर्विस पर तेजी से काम कर रही है। फिलहाल इस वेंचर का नाम तय नहीं हुआ है, लेकिन इसे 2024 के दिसंबर या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की इस पहल का मकसद भारतीय ग्राहकों को तेज और सुविधाजनक डिलीवरी का अनुभव देना है। बता दें अमेजन पहले से ही Amazon Fresh के जरिए किराना और अन्य जरूरी सामान की 24 से 48 घंटे में डिलीवरी करता है। वहीं इस नई सर्विस के जरिए कंपनी Blinkit और Zepto जैसी कंपनियों की 10 मिनट की डिलीवरी सेवा को टक्कर देने का लक्ष्य लेकर आ रही है।
अमेजन की क्विक कॉमर्स सर्विस के लॉन्च के बाद Blinkit, Zepto और Swiggy Instamart जैसी कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन की इस सेवा में सामान की कीमतें मौजूदा प्लेटफॉर्म्स से अलग हो सकती हैं। इसके साथ ही यह नई पहल न केवल ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगी बल्कि यह नए रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। उम्मीद है कि अमेजन इस सर्विस के लिए बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की हायरिंग कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
कंपनी ने फिलहाल इस सर्विस के नाम और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। वहीं माना जा रहा है कि लॉन्च से पहले अमेजन इसके नाम और बाकी जरूरी डिटेल्स का खुलासा कर सकती है। अमेजन की इस नई पहल के जरिए ग्राहकों के न केवल समय की बचत होगी, बल्कि क्विक डिलीवरी मार्केट में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: ये App भूलकर भी ना करें डाउनलोड, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
मेट्रो ट्रेन अब सिर्फ दिल्ली और कोलकाता तक ही सीमित नहीं है. इसका विस्तार देश…
मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्पा…
सेहतमंद जीवन के लिए सब्जियों का सेवन बेहद ज़रूरी है, लेकिन कुछ सब्जियां गलत तरीके…
बारां के धाकड़खेड़ी गांव में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की धारदार हथियार…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां रात…
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों…