Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन पर एपल प्रोडक्ट्स की लगी सेल, आईफोन, मैकबुक, आईपैड सभी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन पर एपल प्रोडक्ट्स की लगी सेल, आईफोन, मैकबुक, आईपैड सभी पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

Amazon Apple Fest iPhone sale: अमेजन इंडिया पर चल रहे एपल फेस्ट में iPhone X, iPhone XS Max, iPhone 8 plus, iPhone 6s, MacBook, iPad समेत कई एपल प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisement
Amazon sale
  • February 16, 2019 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अमेजन एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर लाया है. अमेजन इंडिया के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एपल फेस्ट नाम से लगी सेल में एपल प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. 15 फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले एपल फेस्ट में अमेजन पर आईफोन, मैकबुक, आईपैड और एपल वॉच सीरीज-3 कम दाम में मिल रहे हैं.

अमेजन पर एपल फेस्ट में इन गैजेट्स पर मिल रहा डिस्काउंट-
अमेजन एपल फेस्ट में आईफोन एक्स एस मैक्स की कीमत पांच हजार रुपए कम हुई है. इसके 64 जीबी वेरिएंट को आप 1 लाख 4 हजार 900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसी तरह आईफोन एक्स एस मैक्स के 256 जीबी और 512 जीबी वेरिएंट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन एक्स एस पर भी 5 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1 लाख 9 हजार 900 रुपए है. साथ ही आईफोन एक्स आर के सभी वेरिएंट पर 3 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट ऑफर में आईफोन एक्स की कीमत भी 74 हजार 999 रुपए कर दी गई है. इसी तरह अमेजन एपल फेस्ट में आईफोन 8 प्लस पर 3 हजार रुपए और आईफोन 8 पर 6 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं डिस्काउंट के बाद आईफोन 6 एस की कीमत 26 हजार 999 रुपए कर दी गई है.

अगर एपल के अन्य उत्पादों की बात करें तो अमेजन एपल फेस्ट में कंपनी के कुछ मैकबुक पर भी 15 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही एपल सिक्स्थ जेनरेशन एपल आई पैड की कीमत 3 हजार रुपए डिस्काउंट के बाद 25 हजार 999 रुपए कर दी गई है. वहीं एपल वॉच सीरीज-3 की डिस्काउंट के बाद शुरुआती कीमत 25 हजार 999 रुपए है. अमेजन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 15 फरवरी को शुरू हुई यह सेल 21 फरवरी तक चलेगी. इस डिस्काउंट ऑफर के दौरान आप कम कीमत पर एपल प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.
Twitter New Feature: ट्विटर पर नहीं कर पाएंगे गंदी भाषा का इस्तेमाल, जल्द आएगा नया फीचर
Realme 2 Pro Price Cut: भारत में कम हुए रियलमी 2 प्रो के दाम, अब इस कीमत पर खरीदें स्मार्टफोन
https://www.youtube.com/watch?v=4YnJFCBaGZs

Tags

Advertisement