नई दिल्ली. दिवाली से पहले त्योहारों के सीजन में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर एक बार फिर फेस्टिव सेल शुरू हो चुकी है. अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए शनिवार 12 अक्टूबर से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आगाज हो चुका है. वहीं अन्य यूजर्स के लिए यह सेल एक दिन बाद यानी रविवार 13 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2019 में 17 अक्टूबर तक मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट, टीवी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सस्तें में खरीद सकते हैं. अमेजन दिवाली सेल में एपल आईफोन XR, वनप्लस 7 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी M30, शाओमी रेडमी 7, रियलमी U1, वीवो U1 समेत अन्य स्मार्टफोन्स पर अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं.
Apple iPhone XR पर भारी छूट-
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान आप एपल के आईफोन XR को 7,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं. सेल के दौरान इस फोन के 64 जीबी वेरिएंट के दाम 42,999 रुपये है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्डधारक 10 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट ले सकते हैं.
OnePlus 7 Pro पर ऑफर्स-
सेल के दौरान वनप्लस के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये है. वहीं वनप्लस 7 फोन के दाम 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये है. इन दोनों फोन्स पर 13,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है. आईसीआईसीआई बैंक कार्ड धारक अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी ले सकते हैं.
Vivo U10 पर डिस्काउंट ऑफर-
वीवो के हाल ही में लॉन्च हुए वीवो U10 मोबाइल फोन पर भी अच्छा ऑफर दिया जा रहा है. अमेजन सेल के दौरान प्रीपेड ऑर्डर पर Vivo U10 पर 1,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं इस फोन पर 7,650 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी मौजूद है.
Samsung Galaxy Note 9 पर बंपर ऑफर-
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को आप 42,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. ग्राहक इस फोन की खरीद पर एक साल तक वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा भी ले सकते हैं.
सैमसंग के M सीरीज के दूसरे फोन गैलेक्सी M30 पर भी छूट दी जा रही है. अमेजन पर सेल के दौरान गैलेक्सी M30 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को इस फोन पर 9,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बेनिफिट भी मिलेगा.
वहीं सेल के दौरान रियलमी U1 और शाओमी के रेडमी 7 स्मार्टफोन्स को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. रियलमी यू1 7,999 रुपये और रेडमी 7 6,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. दोनों फोन पर 7,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Also Read ये भी पढ़ें-
शाओमी दिवाली विद Mi सेल में 12 अक्टूबर से मोबाइल फोन और अन्य प्रोडक्ट्स पर भारी छूट
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…