नई दिल्ली : TikTok और Instagram Reels की लोकप्रियता से प्रभावित होकर शॉपिंग कंपनी Amazon भी इसी तरह का शॉर्ट वीडियो फीचर लेकर आने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स साइट Amazon, TikTok जैसी फीड को लेकर फिलहाल टेस्ट कर रही है. इससे यूजर्स शॉपिंग ऐप पर प्रोडक्ट्स की फोटो और वीडियो दोनों देख पाएंगे. […]
नई दिल्ली : TikTok और Instagram Reels की लोकप्रियता से प्रभावित होकर शॉपिंग कंपनी Amazon भी इसी तरह का शॉर्ट वीडियो फीचर लेकर आने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक ई-कॉमर्स साइट Amazon, TikTok जैसी फीड को लेकर फिलहाल टेस्ट कर रही है. इससे यूजर्स शॉपिंग ऐप पर प्रोडक्ट्स की फोटो और वीडियो दोनों देख पाएंगे.
Amazon शॉर्ट वीडियो ऐप से प्रभावित होकर बड़ा बदलाव करने जा रहा है. इस खबर को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट बताती है कि Amazon अपने मेन शॉपिंग ऐप पर एक नया इंटरफेस Inspire ऐड की शुरुआत कर सकती है. इसकी टेस्टिंग कंपनी के लिए कंपनी के कई कर्मचारी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि बतौर शॉपिंग ऐप ये काफी बेहतर आइडिया है. अब तक मार्केट में शॉर्ट वीडियो को ट्रेंड करने वाला कोई भी शॉपिंग ऐप में नहीं आया है. इस फीचर के आ से कंपनी को काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है. बता दें, भारत में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म में हमें TikTok, Reels और YouTube Shorts ही सबसे आगे दिखाई देते हैं.
Amazon इस फॉर्मेट का अपने ई-कॉमर्स ऐप के लिए इस्तेमाल करना चाहता है. कंपनी ने इंफ्लूएंस-बेस्ड खरीदारी डिसीजन को बढ़ाने के लिए ऐसा किया है. इसके पास इंफ्लूएंसर कंटेंट और प्रोडक्ट के लाइव वीडियो के साथ-साथ और भी बड़ा नेटवर्क है. इससे लोगों के लिए प्रोडक्ट्स खरीदने में आसानी होती है. शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok की तरह फीड Inspire से Amazon को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएगी. इससे युथ को भी इसमें अपील करने में मदद मिलेगी. बता दें, युथ इस शॉर्ट वीडियो मॉडल को काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिसका उदाहरण आज इंस्टाग्राम और यूट्यूब का सफल प्रयोग है.