Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Amazon Freedom Sale: अमेजन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये महंगे स्मार्टफोन्स

Amazon Freedom Sale: अमेजन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन, भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें ये महंगे स्मार्टफोन्स

Amazon Freedom Sale: ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों के लिए खास खबर हैं, जिन लोगों ने अभी तक अमेजन फ्रीडम सेल का लाभ नहीं उठाया है, वे लोग आज ही इस सेल का लाभ ले सकते हैं. दरअसल अमेजन की धमाकेदार फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन है. अमेजन की इस सेल में एप्पल के iphone XR को अब तक की सबसे कम कीमत पर ग्राहकों के लिए बेचा जा रहा है.

Advertisement
Amazon Freedom Sale
  • August 11, 2019 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Amazon Freedom Sale: अगस्त को शुरू हुई अमेजन फ्रीडम सेल का आज आखिरी दिन है. तो जो लोग अभी अमेजन की इस धमाकेदार सेल का लाभ नहीं ले सके हैं, उनके पास आज सुनहरा मौका है. अमेजम फ्रीडम सेल में ग्राहकों को कई सारे ऑफर्स और भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. तमाम इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स पर कंपनी ग्राहकों को ऑफर दे रही है, जिसका फायदा आप भी उठा सकते हैं. अमेजन फ्रीडम सेल में आपको कई महंगे स्मार्टफोन्स को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. अमेजन सेल में इस समय आईफोन, ओप्पो, शाओमी के स्मार्टफोन्स पर कस्टमर को काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

अमेजन फ्रीडम सेल में एप्पल कंपनी के iphone XR के 64 जीबी वेरिएंट को 51,900 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं लॉन्च के वक्त आईफोन XR की कीमत 76,900 रुपये रखी गई थी और अमेजन फ्रीडम सेल से पहले iphone XR को अमेजन इंडिया साइट पर 59,900 रुपये में ग्राहको के लिए बेचा जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ iphone XR के 128 जीबी वेरिएंट को आपको अमेजन फ्रीडम सेल के दौरान 56,999 रुपये में मिल रहा है. जब यह फोन कंपनी ने लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत मार्केट में 81,900 रुपये थी. बता दें कि अमेजन फ्रीडम सेल आने से पहले iphone XR के 128 जीबी वेरिएंट को 64,900 रुपये में सेल किया जा रहा था.

https://www.youtube.com/watch?v=JiBsu7jo1Wg

इसके साथ ही अन्य कंपनियों जैसे- सैमसंग, शाओमी, वन प्लस, ओप्पो के स्मार्टफोन्स भी बेहद किफायती दाम में बेचे जा रहे हैं. वन प्लस 7 को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं और इसी के वन प्लस प्रो वर्जन को 48,999 रुपये में ग्राहकों को मिल रहा है. ओप्पो कम्पनी के ओप्पो K3 के 16+2 मेगापिक्सल वाले फोन की कीमत फ्रीडम सेल में 16,990 रुपये रखी गई है. बाजार में लॉन्चिंग के समय इस फोन की कीमत 24,990 रुपये रखी गई थी. सैमसंग कम्पनी के सैमसंग गैलेक्सी M20 के 4+64 जीबी वेरिएंट को 11,990 रुपये में आप अपना बना सकते हैं, जिसकी कीमत बाजर में 13,390 रुपये थी.

https://www.youtube.com/watch?v=bkMEuc90i6A

अमेजन फ्रीडम सेल में कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से टाई अप कर रखा है. इसके बाद जिन ग्राहकों के पास एसबीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड है तो उन्हें फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ 10% का अतिरिक्त इंस्टैंट कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर भी आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अपग्रेड भी कर सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको iphone XR पर 8,050 रुपये तक की छूट दी जा रही है. 

 

Flipkart National Shopping Days Sale: फ्लिपकार्ट नेशनल शॉपिंग डे सेल का आखिरी दिन आज, टॉप डील में शाओमी 4K स्मार्ट टीवी पर भारी छूट

Myntra 15 August Right To Fashion Sale Offers: मिंत्रा की राइट टू फैशन सेल में बड़े ब्रांड्स पर मिल रहे 60 से 80 फीसदी तक के बंपर ऑफर्स

Tags

Advertisement