Amazon Fab Phone Fest: अमेजन इंडिया एक बार फिर मोबाइल सेल लेकर आया है. 25 मार्च से 28 मार्च तक अमेजन फैब फोन फेस्ट में आप शाओमी, ऑनर, वीवो और रियलमी के चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. आप इन मोबाइल फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग, ओप्पो और नोकिया के कुछ फोन पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी इस सेल में मिल रहा है.
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन इंडिया धांसू स्मार्टफोन सेल लेकर आया है. अमेजन पर 25 मार्च से 28 मार्च तक अमेजन फैब फोन फेस्ट शुरू हो चुका है. इस सेल में Redmi Note 5 Pro, Honor 8X, Honor Play, Mi A2, Redmi Y2, Redmi 6A, Realme U1, Redmi 6 Pro, Honor 7C, Honor 8C और Vivo Y83 Pro जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. इसके अलावा अमेजन फैब फोन फेस्ट में आप OnePlus 6T, Honor View 20, LG V40, Oppo R17, Vivo V11 Pro और Nokia 8.1 जैसे कुछ मोबाइल फोन पर 10,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं. अमेजन पर चार दिन तक चलने वाली मोबाइल सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई सुविधा लेने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है.
Amazon Fab Phone Fest में इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा डिस्काउंट-
अमेजन पर 25 मार्च से 28 मार्च तक जारी मोबाइल फोन सेल में रेडमी वाई 2 पर 2,500 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसकी लॉन्चिंग कीमत 10,499 रुपये थी, ऑफर में इस मोबाइल को आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
अमेजन फैब फोन फेस्ट में Mi A2 का 64 जीबी वेरिएंट आप 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी लॉन्चिंग कीमत 17,499 रुपये है. इसका 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
बजट स्मार्टफोन रेडमी 6ए को भी आप अधिकतम 1,500 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं. अमेजन फैब फोन फेस्ट में इस मोबाइल फोन की कीमत 5,499 रुपये है, इसमें 500 रुपये अमेजन पे बैलेंस पर कैशबैक भी शामिल है.
इसी तरह एक और बजट स्मार्टफोन रियलमी यू1 इस सेल में 8,999 रुपये की कम कीमत में उपलब्ध है. इस फोन की खरीद पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.
शाओमी के मिड बजट फोन रेडमी नोट 5 प्रो 4 जीबी रैम वेरिएंट लॉन्चिंग कीमत पर 5,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. हालांकि इस मॉडल के 6 जीबी वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं दिया गया है.
ऑनर 8 एक्स के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर भी 4,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. सेल के दौरान इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है.
वहीं शाओमी का एक और धांसू स्मार्टफोन रेडमी 6 प्रो को भी आप 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं. अमेजन सेल में ऑनर 7 सी 8,999 रुपये, जोलो एरा 4एक्स 3,999 रुपये, ऑनर 8सी 9,999 रुपये, ओप्पो एफ 9 प्रो 19,990 रुपये, वीवो नेक्स 31,990 और हुवावे वाई 9 14,990 रुपये की कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Amazon Fab Phone Fest में इन फोन पर मिल रहा अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर-
अमेजन पर जारी फैब फोन फेस्ट में चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसमें वन प्लस 6 टी पर आप 2,000 रुपये, ऑनर व्यू 20 पर 4,000 रुपये, सैमसंग गैलेक्स एस 9 पर 9,000 रुपये, ओप्पो एफ 11 प्रो पर 3,000 रुपये, एलजी वी 40 पर 10,000 रुपये, ओप्पो आर 17 पर 5,000 रुपये, वीवो वी 11 प्रो पर 3,000 रुपये और नोकिया 8.1 पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर मौजूद है. आप पुराने स्मार्टफोन के बदले इनमें से कोई नया फोन खरीदते हैं तो ज्यादा फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है. वहीं अमेजन फैब फोन फेस्ट में 25 मार्च से 28 मार्च 2019 तक यदि आप हुवावे मेट 20 प्रो स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको 3,999 रुपये का वायरलेस चार्जर मुफ्त में मिलेगा.