नई दिल्ली. ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन भारतीय ग्राहकों के लिए एक बार फिर फैब फोन फेस्ट लेकर आया है. अमेजन फैब फोन फेस्ट 29 नवंबर तक जारी है. इस सेल के दौरान वनप्लस 7 प्रो, वनप्लस 7T, सैमसंग गैलेक्सी M10s, Mi A3, वीवो U10, रेडमी 7, आईफोन XR, ऑनर 20i, ओप्पो A5 2020 समेत अन्य कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. अमेजन फैब फोन फेस्ट में आप चुनिंदा मोबाइल फोन को सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
अमेजन फैब फोन फेस्ट में मोबाइल फोन की खरीद पर ग्राहकों को नो कोस्ट ईएमआई, एक्सचेंज, टोटल डैमेज प्रोटेक्शन जैसे आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. साथ ही एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 1,500 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है.
OnePlus 7T Offer:
अमेजन पर 29 नवंबर तक चलने वाली मोबाइल फोन सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 7T पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. इस फोन को 34,999 रुपये के सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.
इसके अलावा वनप्लस 7 प्रो और वनप्लस 7T प्रो की खरीद पर भी एचडीएफसी ग्राहक अधिकतम 3,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं.
iPhone XR Offer-
अमेजन फैब फोन फेस्ट में आईफोन एक्सआर की कीमत कम कर दी गई है. इस फोन को 42,900 रुपये में खरीद सकते हैं.
Redmi Y3 offer-
सेल के दौरान अमेजन पर शाओमी के बजट फोन रेडमी Y3 पर 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस फोन को आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy M30s Offer:
सैमसंग गैलेक्सी M30s मोबाइल फोन पर करीब 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. अमेजन सेल में इसके शुरुआती दाम 13,999 रुपये हैं.
Vivo U10 Offer:
अमेजन मोबाइल फोन सेल के दौरान 29 नवंबर तक वीवो U10 मोबाइल फोन पर आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है. इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को अमेजन पे बैलेंस में 1,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है.
Mi A3 offer:
शाओमी के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A3 को अमेजन फैब फोन फेस्ट में 12,999 रुपये के सस्ते दाम में खरीदा जा सकता है. इस फोन की लॉन्चिंग प्राइस 14,999 रुपये है.
अजेजन फैब फोन फेस्ट में इनके अलावा भी कई चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर दिए गए हैं. साथ ही रियलमी, Mi, Jabra समेत अन्य ब्रांड्स की मोबाइल एक्सेसरीज जैसे पावरबैंक और हेडफोन्स पर भी भारी छूट दी जा रही है.
Also Read ये भी पढ़ें-
6 महीने से ट्विटर नहीं चलाया तो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा अकाउंट
गुरु प्रदोष भगवान शिव को समर्पित होता है और हर महीने की त्रयोदशी तिथि को…
इल्मा ने छात्राओं से हिमाचल के बद्दी जिले के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने…
आजकल सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ नए-नए प्रयोग कर रहे हैं,…
मौसम विज्ञान विभाग ने तूफान का अलर्ट जारी किया है. इस तूफान का ज्यादा असर…
आज प्रियंका गांधी वायनाड सांसद पद की शपथ लेंगी। आज भाई राहुल और मां सोनिया…
बांग्लादेश में शिबचर स्थित इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को मुस्लिमों ने जबरदस्ती बंद कर दिया है।…