Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Amazon Apple Fest: अमेजन पर एपल सेल में आईफोन एक्स, एपल वॉच समेत इन एपल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, अब 17,000 रुपये तक सस्ते में खरीदें आईफोन

Amazon Apple Fest: अमेजन पर एपल सेल में आईफोन एक्स, एपल वॉच समेत इन एपल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट, अब 17,000 रुपये तक सस्ते में खरीदें आईफोन

Amazon Apple Fest: अमेजन पर 22 मार्च से 28 मार्च तक जारी एपल फेस्ट में आईफोन एक्स, आईफोन एक्स एस मैक्स, आईफोन 8, आईफोन 6एस, आईफोन 7 समेत चुनिंदा एपल स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. आप अमेजन पर चल रही एपल सेल में आईफोन, मैकबुक, आईपैड समेत अन्य एपल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
amazon apple fest from march 22 to March 28
  • March 23, 2019 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन एक बार फिर अपने ग्राहकों के लिए एपल सेल लेकर आया है. अमेजन एपल फेस्ट में आईफोन, एपल वॉच, मैकबुक और आईपैड समेत चुनिंदा एपल प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. अमेजन पर एपल सेल 22 मार्च से शुरू हो गई है जो कि 28 मार्च 2019 तक चलेगी. इस डिस्काउंट ऑफर में आप आईफोन एक्स, आईफोन एक्स एस मैक्स, आईफोन 6 एस, आईफोन एक्स एस, आईफोन 8 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 7 पर अधिकतम 17,000 रुपये की छूट पा सकते हैं. इन एपल प्रोडक्ट्स की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और आकर्षक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. आइए जानते हैं अमेजन एपल फेस्ट में किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिल रही है.

iPhone X, iPhone XR, iPhone XS,iPhone XS Max-

अमेजन एपल फेस्ट में आईफोन एक्स की लॉन्चिंग कीमत पर फ्लैट 17,901 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल के दौरान आप इसे 73,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आईफोन एक्स पर अतिरिक्त 11,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

आईफोन एक्स आर को आप इस सेल में 67,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस पर अमेजन एपल फेस्ट में 8,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है.

वहीं इस सेल में आईफोन एक्स एस पर भी 8,401 रुपये की छूट मिल रही है. आप इस स्मार्टफोन को 91,490 रुपये की कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

आईफोन एक्स एस मैक्स की बात करें तो अमेजन एपल फेस्ट में यह मोबाइल फोन 5,000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. सेल के दौरान इस आईफोन की कीमत 1,04,900 रुपये है. इसके अलावा आप आईफोन एक्स एस मैक्स की खरीद पर 11,450 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है.

iPhone 6S, iPhone 7, iPhone 8, iPhone 8 Plus-

अमेजन एपल फेस्ट में आईफोन 6 एस पर भी आप अधिकतम 1,901 रुपये की छूट पा सकते हैं. सेल के दौरान इस आईफोन की कीमत 27,999 रुपये है.

अमेजन पर जारी इस सेल में आप आईफोन 7 के 32 जीबी वेरिएंट पर भी 1,901 रुपये की सीधी छूट पा सकते हैं. डिस्काउंट के बाद यह फोन 37,999 रुपये में खरीद सकता है.

वहीं आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस पर भी इस सेल में आप अच्छा डिस्काउंट पा सकता है. आईफोन 8 को आप 9,941 रुपये की छूट के बाद 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही आईफोन 8 प्लस भी अमेजन एपल सेल में 10,561 रुपये के डिस्काउंट के बाद 66,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

iPad, Apple Watch, MacBook-

अमेजन एपल फेस्ट में 22 मार्च से 28 मार्च के बीच आप आईपैड, एपल वॉच और मैकबुक पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल में आप सिक्स्थ जेनेरेशन आईपैड को करीब 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 24,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं . इसी तरह एपल मैकबुक के चुनिंदा मॉडल्स पर भी अधिकतम 15,000 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं एपल वॉच सीरीज 3 की खरीद पर करीब 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, आप इसे 23,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=JFXmy6uuNE0

आपको बता दें कि अमेजन ने आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी टाई-अप किया है. सेल के दौरान आपको इन बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर अतिरिक्त डिस्काउंट और आकर्षक ईएमआई सुविधा भी पा सकते हैं. साथ ही अमेजन एपल फेस्ट में आप एपल के चार्जर, कीबोर्ड और अन्य एक्सेसरीज पर भी आकर्षक डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.

Realme Mobile Bonanza Sale: 25 मार्च से 28 मार्च तक रियलमी की मोबाइल बोनांजा सेल, रियलमी 3 और रियलमी 2 प्रो समेत इन स्मार्टफोन को खरीदें सस्ते में

Vivo V15 Launch: वीवो वी15 प्रो के बाद भारत में आया पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला वीवो वी15 स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Tags

Advertisement