नई दिल्ली. अमेजन इंडिया ने अपने एक कार्यक्रम में घोषणा की कि एलेक्सा अब देश में उपभोक्ताओं के लिए हिंदी भाषा का समर्थन करेगी. इसे एक ऐसा प्रयास कहा गया है जिसे बनाने में एक साल से अधिक समय लगा। यह वॉयस असिस्टेंट के लिए बहुत बड़ा अपडेट है क्योंकि इससे अब ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है. भारत में लगभग आधे अरब लोग हिंदी बोलते हैं. कंपनी ने कहा कि उसने फीचर पर काम करते समय यूनिक कॉन्टेक्स्टुअल, सांस्कृतिक और सामग्री से संबंधित चुनौतियों का सामना किया.
फीचर को एलेक्सा ऐप सेटिंग्स से सक्षम किया जा सकता है. अभी ये हिंदी में केवल एक वॉयस प्रकार का समर्थन करता है. यूजर्स अब हिंदी में वॉयस कमांड का उपयोग करके एलेक्सा से बात कर सकेंगे और एलेक्सा से वापस उसी भाषा में जवाब मिलेगा. कंपनी की योजना बहुभाषी परिवारों को जोड़ने की है, जिससे आने वाले महीनों में परिवार के सदस्य एलेक्सा के साथ अपनी पसंदीदा भाषा में बातचीत कर सकें. अमेजन इंडिया ने पिछले साल अपने ऐप और वेबसाइट पर एक हिंदी भाषा विकल्प पेश किया था. कंपनी ने बताया कि इसके बाद साइट पर हिंदी का उपयोग छह गुना बढ़ गया है.
जुलाई में वापस, अमेजन ने अपने एलेक्सा स्किल्स किट के लिए हिंदी वॉयस मॉडल को जोड़ने की घोषणा की थी. इसने भारत में डेवलपर्स को व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषा के लिए अपडेट करने और समर्थन लाने की अनुमति दी. अमेजन देश में 30,000 से अधिक स्किल्स प्रदान करता है, जिसमें 500 से अधिक स्किल्स हिंदी का समर्थन करते हैं. शोध फर्म आईडीसी के अनुसार अमेजन गूगल पर अपनी बढ़त बनाए रख सकता है क्योंकि 2018 में बाजार में इसकी हिस्सेदारी 59 प्रतिशत थी. गूगल यह सुविधा पिछले साल लाया. भारत में गूगल ने स्मार्ट स्पीकर रेंज लाने में देर की. भारत में एलेक्सा की बिक्री अच्छी रही है.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…